पहलगाम आतंकी हमला: नाम पूछकर सिर में मारी गोली, पत्नी के सामने उजड़ गया 70 दिनों का सपना

images 8images 8

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले में कानपुर के सीमेंट कारोबारी शुभम द्विवेदी (31) की पत्नी के सामने बेरहमी से हत्या कर दी गई। आतंकियों ने पहले नाम पूछा, फिर सिर में गोली मार दी।

शुभम की 12 फरवरी को शादी हुई थी और वो पत्नी सान्या के साथ हनीमून पर कश्मीर गए थे। मंगलवार को परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पहलगाम में घूमने के दौरान हमला हुआ। इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई, जिनमें शुभम भी शामिल थे।


“कलमा पढ़ो”, शुभम ने मना किया तो मारी गोली

परिजनों के अनुसार आतंकियों ने शुभम से कहा, “कलमा पढ़ो”, लेकिन शुभम ने इनकार कर दिया। इसके बाद उन्होंने पत्नी के सामने ही सिर में गोली मार दी। वहां मौजूद उनकी पत्नी सान्या ने आतंकियों के सामने हाथ जोड़े, रोई-गिड़गिड़ाई, लेकिन आतंकी नहीं माने।


मातम में बदला हनीमून ट्रिप, बहू के हाथों की मेंहदी भी न मिटी थी

सिर्फ 70 दिन पहले शुभम की शादी हुई थी। इस खूबसूरत रिश्ते का अंत आतंकियों की गोली से हो गया। पत्नी सान्या और मां सीमा का रो-रोकर बुरा हाल है। श्यामनगर के ड्रीमलैंड अपार्टमेंट स्थित फ्लैट में सन्नाटा पसरा हुआ है।


सीएम योगी देंगे श्रद्धांजलि, राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक के परिजनों से फोन पर बात की और हर संभव मदद का भरोसा दिया।
सीएम गुरुवार सुबह 9 बजे चकेरी एयरपोर्ट, कानपुर पहुंचेंगे। सुबह 10:30 बजे ड्योढ़ी घाट पर शुभम का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और अन्य नेता भी उपस्थित रहेंगे।


“मेरे बेटे का शव जल्दी लाओ” – पिता की गुहार

शुभम के पिता संजय द्विवेदी ने श्रीनगर के होटल से अधिकारियों से कहा, “बस मेरा बेटा वापस ला दो।” इस वक्त पूरा परिवार श्रीनगर के होटल में पुलिस सुरक्षा में रह रहा है।
कानपुर डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जल्द से जल्द शव को वापस लाने की कोशिश की जा रही है।


“सिर्फ मेरा भाई नहीं, इंसानियत मारी गई है” – चचेरे भाई सौरभ द्विवेदी

सौरभ ने बताया कि शुभम ने हमले से एक दिन पहले दोस्त सिमर से कहा था, “23 को लौटकर मिलेंगे।” लेकिन आज, शुभम की तस्वीरें सिर्फ श्रद्धांजलि में लगाई जा रही हैं।
“जो हुआ, वो नरसंहार है। सरकार को आतंकियों को उन्हीं की भाषा में जवाब देना चाहिए,” सौरभ ने कहा।


इलाके में गम और गुस्से का माहौल

श्यामनगर से लेकर हाथीपुर गांव तक, हर आंख नम है और हर चेहरा गुस्से से भरा। लोग कह रहे हैं, “जिस तरह से आतंकियों ने शुभम को मारा, सरकार को भी उसी अंदाज में जवाब देना चाहिए।”
भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा, “पीएम मोदी इस घटना को लेकर बेहद गंभीर हैं। अब आतंकियों को जवाब मिलेगा।”


शुभम का वायरल वीडियो – हमले से एक दिन पहले की खुशी अब दर्द बन गई

हमले से एक दिन पहले का शुभम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह पूरे परिवार के साथ बेहद खुश दिख रहे हैं। लेकिन किसे पता था कि वह मुस्कान, अगले दिन चीखों में बदल जाएगी।


 

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp