वहीं सभी घायलों को मौके पर मौजदूद स्थानीय लोगों ने बेलहर सीएससी में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा है.
बांका में भीषण सड़क हादसा: घटना सोमवार की सुबह 6 बजे की है, सभी लोग देवघर से पूजा करके अपने घर समस्तीपुर जिला के खानपुर थाना उदयपुर गांव जा रहे थे. डॉक्टर ने घायलों में दो की गंभीर स्थिति देखते हुए भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया है. बाकी सभी श्रद्धालुओं का बेलहर स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार किया जा रहा है.
हादसा में घायलों की हुई पहचान: इस सड़क हादसे में 12 लोग घायल हुए हैं. वहीं घायलों में राजकुमार साह, चांदी देवी, अभिनाश वर्मा, चानमुनि देवी, रामावती देवी, लखमनिया देवी, कमलेश राय, राजमती देवी, लीला देवी, कृष्ण कुमार, प्रेमचंद महतो और राजमनी देवी शामिल है.
दो घायलों को किया गया रेफर: बेलहर थाना अध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने बताया कि यह घटना सुईया थाना क्षेत्र में हुई है. बेलहर पुलिस को सूचना मिली थी. जिसके बाद तुरंत मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए बेलहर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
“ग्रामीणों द्वारा सुबह सड़क हादसे की सूचना मिली थी. जिसके बाद मौके पहुंचकर सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. घटना सुईया थाना क्षेत्र में हुई है. दो घायलों को इलाज के लिए भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया गया है.”– राजकुमार प्रसाद, थाना अध्यक्ष बेलहर
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.