बिहार में पेंटर की बेटी बनी दारोगा, पूरा किया बचपन का सपना, परिवार में खुशी का माहौल

bihar police 1720853049

बिहारशरीफ के लहेरी की रहने वाली सुमन कुमारी ने दारोगा बनकर अपने परिवार का नाम रोशन किया है। पेंटर दिनेश प्रसाद की बेटी सुमन कुमारी ने दारोगा की परीक्षा में सफलता हासिल की है। सुमन की सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है। हर कोई उन्हें उनकी कामयाबी के लिए बधाई दे रहा है। सुमन ने बताया कि पुलिस की वर्दी उन्हें बचपन से आकर्षित करती थी और उनका सपना था कि बड़ी होकर वह भी पुलिस अधिकारी बनें। उन्होंने बताया कि अपने सपने को साकार करने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत से पढ़ाई की।

‘लगातार प्रयास से सफलता जरूर मिल जाती है’

सुमन ने यह भी बताया कि कई बार उन्हें असफलता का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने प्रयास जारी रखा और इस बार उन्होंने दारोगा परीक्षा पास कर अपने सपने को साकार कर लिया। उन्होंने कहा, ‘लड़कियों को अपना लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करनी चाहिए। सफलता एक दिन में नहीं मिलती, लेकिन लगातार प्रयास से एक दिन जरूर मिल जाती है।’ दारोगा की तैयारी के लिए उन्होंने ऑनलाइन क्लास भी ली। सुमन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार, शिक्षकों और दोस्तों को दिया है।

‘हमें खुशी है कि मेरी बेटी दारोगा बन गई है’

सुमन ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भी आभार व्यक्त किया और कहा कि सीएम नीतीश कुमार की पहल के कारण ही बिहार में लड़कियां अलग-अलग क्षेत्रों में आगे बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि उन्हीं के कारण ही मैंने भी सफलता हासिल की है। सुमन की मां आशा देवी ने अपनी बेटी की सफलता पर बधाई दी और कहा कि हमें खुशी है कि मेरी बेटी दारोगा बन गई है। उन्होंने कहा कि अब वह अपने सपनों का साकार कर पाएगी।

कम आमदनी के बावजूद पिता ने किया प्रोत्साहित

सुमन की सफलता पर उनके परिवार के साथ-साथ पड़ोसियों में भी खुशी की लहर है। पड़ोसियों ने सुमन को मिठाई खिलाकर उसकी हौसलाअफजाई की। बता दें कि सुमन के पिता दिनेश प्रसाद पेंटर का काम करते हैं और कम आमदनी के बावजूद उन्होंने अपनी बेटी को पढ़ाई जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.