Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

PAK Vs AFG: अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को हराया, वर्ल्ड कप 2023 में हुआ तीसरा बड़ा उलटफेर

GridArt 20231023 221035985 scaled

भारत में जारी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में तीसरा और बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच चेन्नई में आईसीसी विश्व कप का 22वां मुकाबला खेला गया। इस मैच में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को हराकर इस टूर्नामेंट का तीसरा सबसे बड़ा उलटफेर कर दिया है। अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराया था, फिर नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराया था और अब अफगान टीम ने पाकिस्तान को 8 विकेट से चित कर दिया है। पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 282 रन बनाए थे। वहीं जवाब में अफगान टीम ने 49 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। अफगानिस्तान की वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में यह तीसरी जीत है।

गुरबाज-जादरान की जोड़ी का अहम योगदान

इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और अफगानिस्तान के सामने 283 रनों का लक्ष्य खड़ा कर दिया था। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने आज कप्तानी पारी खेली है। बाबर आजम ने 92 गेंदों में 74 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा अब्दुल्ला शफीक ने भी 58 रन बनाए थे। वहीं अफगानिस्तान के लिए ओपनर्सन रहमनुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई और 130 रन जोड़े। जादरान ने 87 और गुरबाज ने 65 रनों की पारी खेली और टीम के लिए जीत की नींव रखी।

इसके बाद तीसरे नंबर पर खेलने आए रहमत शाह ने भी शानदार बल्लेबाजी की। शाह ने नाबाद 77 रन बनाए और दूसरे विकेट के लिए जादरान के साथ 60 रन जोड़े। फिर अंत में कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने नाबाद 48 रन बनाए और टीम को जीत तक पहुंचाया। पाकिस्तान के लिए गेंदबाजी में एक-एक विकेट शाहीन अफरीदी और हसन अली को मिले। इसके अलावा कोई गेंदबाज विकेट तक नहीं ले पाया। पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट के पांचवें मैच में अपनी तीसरा हार मिली। अफगान टीम इसी के साथ दूसरी जीत दर्ज कर चुकी है। वहीं दोनों टीमों के अब 4-4 अंक हो गए हैं।

पाकिस्तान के लिए मुश्किल हुई सेमीफाइनल की राह

इस हार के बाद पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो गई है। इस टूर्नामेंट में हर टीम लीग मैच 9-9 खेलेगी। पाकिस्तान के अब 4 मैच और बाकी हैं। अगर टूर्नामेंट में उसे बने रहना है तो सभी चार मुकाबले जीतने होंगे। साथ ही अन्य टीमों के परिणाम पर भी निर्भर करना पड़ेगा। टूर्नामेंट में 7 मैच जीतने वाली टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। वहीं 6-6 जीत वाली टीमों के बीच नेट रनरेट खेल में आएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *