पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड को हराकर अपनी चौथी जीत दर्ज कर ली है। वहीं न्यूजीलैंड की पहले चार मैच लगातार जीतने के बाद यह लगातार चौथी हार है। इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम 401 रन बनाकर भी हार गई। बारिश ने मैच में खलल डाली उसके बाद पाक टीम को 41 ओवर में 342 रनों का लक्ष्य मिला। दोबारा फिर बारिश ने खलल डाली उसके बाद पाकिस्तान का स्कोर 25.3 ओवर में 1 विकेट पर 200 रन था। इस वक्त पाकिस्तान की टीम DLS के स्कोर से 21 रन आगे थी।
फखर जमां बने जीत के हीरो
हालांकि, पाकिस्तान को जीत DLS के स्कोर से मिली लेकिन यहां तक टीम को पहुंचाया फखर जमां ने। उन्होंने 63 गेंदों पर रिकॉर्ड शतक लगाया और अंत तक नाबाद रहते हुए 81 गेंदों पर 126 रन बनाए। उन्होंने इस पारी में 8 चौके और 11 छक्के लगाए। कप्तान बाबर आजम भी 63 गेंदों पर 66 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों ने पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद दूसरे विकेट के लिए शानदार 194 रनों की नाबाद पार्टनरशिप कर दी।
रचिन-केन की पारी बेकार
रचिन रवींद्र और केन विलियम्सन की पारी इस मैच में बेकार हो गईं। रचिन रविंद्र ने 94 गेंदों पर 108 रन बनाए थे और अपना वर्ल्ड कप 2023 का तीसरा शतक लगाया। वहीं केन विलियम्सन ने 79 गेंदों पर शानदार 95 रन बनाए। दोनों की इन शानदार पारियों की बदौलत न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप में पहली बार 400 का आंकड़ा छुआ और अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया। पर पाकिस्तान की जीत से यह पारी बेकार हो गई। अंत में फखर जमां की पारी न्यूजीलैंड पर भारी पड़ गई।
सेमीफाइनल की दो टीमें फाइनल
पाकिस्तान की जीत से भारत के बाद अब सेमीफाइनल की दूसरी टीम फाइनल हो गई। क्योंकि न्यूजीलैंड की टीम अब सिर्फ तब सेमीफाइनल में जा सकती है अगर इंग्लैंड पाकिस्तान को 11 नवंबर को हरा देती है। वहीं दूसरा अगर पाकिस्तान जीतती भी है तो न्यूजीलैंड को अपने अगले मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करनी होगी।