Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

PAK Vs SA: क्या अंपायर ने Rassie Van Der Dussen को भी दिया गलत आउट? बड़े मुकाबले में फैसले पर उठे सवाल

BySumit ZaaDav

अक्टूबर 28, 2023
GridArt 20231028 112848282

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुक्रवार को खेले गए मैच में पाकिस्तान की टीम को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा। वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के लिहाज से ‘करो या मरो’ के मुकाबले में अंपायरिंग पर खूब सवाल उठे। न केवल तबरेज शम्सी के लिए एलबीडब्ल्यू डिसिजन, बल्कि साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज रेसी वैन डेर डूसेन को भी विवादित तरीके से आउट करार दे दिया गया।

उसामा मीर ने बनाया शिकार

शाम को ये नाटकीय मोड़ उस वक्त आया, जब कनकशन रिप्लेसमेंट के तौर पर उसामा मीर गेंदबाजी करने आए। 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मीर ने डूसेन को गुगली में फंसा लिया। ये बॉल पैड्स को छूते हुए बाहर निकल गई। इसके बाद जब अपील कर की गई तो ऑन-फील्ड अंपायर पॉल रिफेल ने तुरंत उंगली उठा दी। फिर जब रिव्यू लिया गया तो दिखा कि बॉल की पिचिंग इन लाइन थी, जबकि इम्पेक्ट अंपायर्स और विकेट मिसिंग था। लेकिन चूंकि अंपायर पहले ही इसे आउट दे चुके थे तो थर्ड अंपायर ने इसे आउट करार दे दिया।

https://www.instagram.com/icc/?utm_source=ig_embed&ig_rid=6e240170-b2ca-40bd-8891-ed137c3a0e6c&ig_mid=B0E0A3D4-E00E-4AD6-867E-C1DD422EBB2A

नंबर तीन पर उतरे डूसेन ने एडेन मार्करम के साथ 54 रन की साझेदारी की थी। उनके आउट होने के बाद टीम की लय बिगड़ गई और थोड़ी-थोड़ी देर में विकेट गिरते रहे। यदि अंत में केशव महाराज और तबरेज शम्सी के बीच सूझबूझ के साथ विवादित फैसले नहीं होते तो पाकिस्तान ये मैच निकाल ले जाती। हालांकि ऐसा नहीं हो सका।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *