Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

PAK Vs SA: हरभजन सिंह ने पाकिस्तान की हार के बाद अंपायरिंग पर उठाए सवाल, ICC से की बड़ी मांग

BySumit ZaaDav

अक्टूबर 28, 2023
GridArt 20231028 112553250

पाकिस्तान-साउथ अफ्रीका के बीच शुक्रवार को खेला गया मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। पाकिस्तान के लिए बेहद अहम मुकाबले में भले ही साउथ अफ्रीका ने जीत दर्ज कर ली हो, लेकिन फैंस के बीच सबसे ज्यादा चर्चा अंपायरिंग की है। दरअसल, 46वें ओवर में ऐसे दो निर्णय देखने को मिले, जिन पर जमकर बवाल मचा हुआ है। अंपायरिंग पर पूर्व भारतीय दिग्गज हरभजन सिंह ने भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने आईसीसी से बड़ी मांग की है।

आईसीसी को इस नियम को बदलना चाहिए

भज्जी ने ट्वीट कर लिखा- खराब अंपायरिंग और खराब नियमों के कारण पाकिस्तान को यह मैच गंवाना पड़ा। आईसीसी को इस नियम को बदलना चाहिए.. अगर गेंद स्टंप पर लग रही है तो आउट है, अंपायर ने आउट दिया या नॉट आउट, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.. अन्यथा तकनीक का क्या फायदा?

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, अंपायर एलेक्स कार्फ ने 46वें ओवर में 2 विवादित फैसले दिए। हारिस रऊफ की पांचवीं गेंद को उन्होंने वाइड करार दे दिया, जबकि फैंस का कहना है कि ये शम्सी के पैर से लगकर निकल रही थी। जबकि आखिरी गेंद पर उन्होंने शम्सी को एलबीडब्ल्यू आउट नहीं दिया। जबकि रिव्यू में दिख रहा था कि बॉल की पिचिंग आउटसाइड, इम्पैक्ट इन लाइन और विकेट्स हिटिंग था।

https://www.instagram.com/icc/?utm_source=ig_embed&ig_rid=e96bec45-38ea-40ba-891a-42e709cf0dd5&ig_mid=380301F2-0E6D-4D47-B821-82CA1D3D2635

हालांकि अंपायर्स कॉल होने की वजह से शम्सी को जीवनदान मिल गया। यदि शम्सी आउट हो जाते तो पाकिस्तान ये मैच जीत लेती, लेकिन 47वें ओवर में शम्सी और केशव महाराज ने मिलकर साउथ अफ्रीका को जीत दिला दी। भज्जी ने अंपायर्स कॉल वाले डिसिजन को बदलने की मांग की है। इस पर पहले भी काफी विवाद हो चुका है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *