श्रीलंका नहीं इस देश के साथ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी कर सकता है पाकिस्तान, ICC ने बनाया ये बड़ा प्लान

GridArt 20240714 181318116

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पकिस्तान कर रहा है। हालांकि भारत पाकिस्तान में टूर्नामेंट खेलने जाएगा या नहीं, पर बीसीसीआई ने अभी तक कोई पुष्टि नहीं की है। बीसीसीआई चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल में कराने की मांग आईसीसी से कर सकता है। इसी बीच भारत के मैचों को लेकर आईसीसी ने एक बड़ा प्लान बनाया है। रिपोर्ट्स की मानें तो आईसीसी टीम इंडिया के लिए संयुक्त अरब अमीरात को वैकल्पिक स्थल के रूप में विचार कर रही है।

आईसीसी बना रहा है ये प्लान

इस बात की संभावना बेहद कम है कि भारत सरकार टीम इंडिया को पाकिस्तान जाने की अनुमति दे। ऐसे में अब आईसीसी अपने विकल्पों पर विचार रहा है। आईसीसी भारत के मैच को संयुक्त अरब अमीरात में शिफ्ट करने के बारे में सोच रहा है।

रिपोर्ट्स के अनुसार,पाकिस्तान से यूएई जाने वाली टीमों के लिए विशेष चार्टर्ड उड़ानों की व्यवस्था की जाएगी। एक सेमीफाइनल और फाइनल में से एक को पाकिस्तान से बाहर स्थानांतरित किया जा सकता है।

यूएई ने की है आईसीसी इवेंट की मेजबानी

यूएई ने इससे पहले पहले आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 और एशिया कप 2022 की मेजबानी की है। इन टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान को करनी थी।

भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीती काफी समय से अच्छे नहीं चल रहे हैं, इस वजह से दोनों देशों के बीच की भी तरह की द्विपक्षीय सीरीज भी नहीं हो रही है। इन दोनों के बीच आईसीसी टूर्नामेंट में ही मुकाबला हो पाता है। इससे पहले खबर आई थी कि पीसीबी इसी भी हालात में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी खुद ही करना चाहता है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts