पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अभी तक टी20 विश्व कप के लिए अपनी टीम का ऐलान नहीं किया है। विश्व कप से पहले अब पाक टीम इंग्लैंड के खिलाफ 4 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के बीच ही पाक टीम का विश्व कप के लिए ऐलान हो सकता है। वहीं उससे पहले अब पाक टीम के धाकड़ तेज गेंदबाज के विश्व कप में खेलने की संभावनाएं खत्म हो गई है।
इंग्लैंड सीरीज से किया था रिलीज
हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली की। इंग्लैंड सीरीज के लिए हसन अली को चोटिल हारिस राउफ की जगह टीम में शामिल किया गया था। वहीं सीरीज पहले मैच से पहले ही हसन अली को टीम से रिलीज कर दिया गया था। वहीं अब काउंटी क्रिकेट के लिए वारविकशायर ने अपना स्क्वाड जारी किया है। जिसमें हसन अली भी शामिल हैं। जिसके बाद अब हसन विश्व कप में खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे।
https://x.com/thecricketdraft/status/1793664611708772603
पीसीबी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए लिखा था कि हसन अली को टीम प्रबंधन ने काउंटी क्रिकेट में अपनी सेवाएं जारी रखने का फैसला किया है। जिसके चलते उनको इंग्लैंड सीरीज से रिलीज कर दिया गया। हसन को हारिस राउफ के कवर के रूप में शामिल किया गया था। बता दें, साल 2021 विश्व कप के बाद से हसन अली ने बहुत कम टी20 मैच खेले हैं।
https://x.com/TheRealPCBMedia/status/1793215166852542697
फैंस को पाक टीम स्क्वाड का इंतजार
टी20 विश्व कप 2024 के लिए लगभग सभी देशों ने अपनी-अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है लेकिन अभी फैंस को पाक टीम स्क्वाड का इंतजार है। रिपोर्ट्स के मुताबिक शनिवार 25 मई तक पाक क्रिकेट बोर्ड 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर सकता है।