वर्ल्ड कप में आयी पाकिस्तान टीम को पसंद नहीं आया होटल का खाना, ऑनलाइन ऑर्डर कर मंगवाए बिरयानी-कबाब और शाही टुकड़े

GridArt 20231031 130553829

वर्ल्ड कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है, और उसका एक मुख्य कारण उनकी फील्डिंग है. इस पूरे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की फील्डिंग बेहद साधारण रही है, और इसका कारण उनके खिलाड़ियों का पूरी तरह से फिट नहीं होना है. पाकिस्तानी खिलाड़ियों का फिट ना होने का मुख्य कारण उनके अपने खाने-पीने में नियंत्रण ना करना है. इस वजह से उनकी टीम एक के बाद एक मैच हारते जा रही है, लेकिन फिर भी पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है.

पाकिस्तानी टीम ने बाहर से मंगवाया लज़ीज़ खाना

पाकिस्तान का अगला मैच बांग्लादेश के साथ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. इस मैच के शुरू होने से पहले पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने होटल में उपलब्ध डिनर नहीं किया, क्योंकि उनके मेन्यू में बिरयानी नहीं थी. इस वजह से पाकिस्तानी टीम ने एक ऐप के द्वारा बाहर से ऑर्डर करके खाना मंगवाया और फिर खाया. मीडिया में आ रही रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने कोलकाता में चाप, फिरनी, कबाब, शाही टुकड़ा और बिरयानी ऑर्डर करके मंगवाया और खाया. खाने की ये सभी चीज शरीर को अनफिट करती है, लेकिन पाकिस्तानी टीम को फिटनेस का शायद ज्यादा ख्याल नहीं है. हालांकि, पाकिस्तानी खिलाड़ियों के बारे में आई इस ख़बर की आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं की गई है, इसलिए यह एक अफवाह भी हो सकती है.

बहरहाल, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि, पाकिस्तानी टीम के मौजूदा खिलाड़ियों ने पिछले कई सालों से कोई फिटनेस टेस्ट नहीं दिया है. ये लोग रोज 8-8 किलो कढ़ाई और निहारी खाते हैं, जिसकी वजह से इनकी फिटनेस खराब है और उसके कारण मैदान पर खराब फील्डिंग करते हैं. इसके अलावा पाकिस्तान के ऑलराउंडर शादाब खान ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म-अप मैच हारने के बाद कहा था कि उनकी टीम हैदराबाद में काफी बिरयानी खा रही है, जिसकी वजह से वह मैदान पर धीमे हो रहे हैं.

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.