पाकिस्तान क्रिकेट टीम आईसीसी विश्व कप 2023 से बाहर होने के कगार पर खड़ी है। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ असंभव मुकाबला जितना होगा, जोकि इतना आसान नहीं होगा। ऐसे में पाकिस्तान का विश्व कप से बाहर होना लगभग तय माना जा रहा है। विश्व कप के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर काफी कुछ घटने वाला है। विश्व कप के बाद पाकिस्तान की टीम ने विश्व कप से दूरी बनाने का फैसला किया है। दूसरी ओर बाबर आजम की कप्तानी पर भी खतरा मंडरा रहा है।
छिन सकती है बाबर की कप्तानी
आईसीसी विश्व कप 2023 आखिरी दौर में है। पीसीबी ने फैसला किया है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम विश्व कप के बाद वह वनडे क्रिकेट से दूरी बना लेगा। बाबर की कप्तानी में विश्व कप में निराशा मिलने के बाद कई बड़े दिग्गज ने बाबर से कप्तानी छीनने की सलाह दी थी। ऐसे में विश्व कप के बाद बाबर आजम की कप्तानी भी छिन सकती है। अब पीसीबी ने ऐलान कर दिया है कि पाकिस्तान वनडे क्रिकेट से ही दूरी बना लेगा। दरअसल पीसीबी ने अपनी टीम के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। इस शेड्यूल में पाकिस्तान को अगले एक साल से भी अधिक तक एक भी वनडे मुकाबला खेलने को नहीं मिलेगा।
पाकिस्तान ने क्यों बनाई वनडे से दूरी
विश्व कप खत्म होने के बाद पाकिस्तान को दिसंबर और जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है। फिर जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 टी20 मुकाबले की सीरीज होने वाली है। इस तरह पाकिस्तान अगले साल के अक्टूबर तक कोई भी वनडे नहीं खेलने वाला है। विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ भिड़ने के बाद पाकिस्तान एक साल बाद 2024 के नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मुकाबले खेलने वाला है। इसका कारण है कि अगले साल टी20 विश्व कप होने वाला है। पाकिस्तान ने इसकी तैयारी अभी से शुरू कर दी है। इसलिए पाकिस्तान अगले एक साल तक सिर्फ टी20 ही खेलेगा।