Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पाकिस्तानी भिखारी बने खाड़ी देशों के लिए सिरदर्द, सरकार ने 4300 को डाला नो-फ्लाई लिस्ट में

ByLuv Kush

दिसम्बर 21, 2024
IMG 8195

सऊदी अरब और यूएई जैसे खाड़ी देशों में पाकिस्तानी भिखारियों का संकट बढ़ता जा रहा है। धार्मिक यात्रा के नाम पर वीजा लेकर खाड़ी देशों में पहुंचने वाले पाकिस्तानी न केवल भीख मांगते हैं बल्कि इसे माफिया का रूप भी दे रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, सऊदी अरब ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी थी कि वे अपने नागरिकों को इस तरह भेजना बंद करें। पाकिस्तानी अखबार डॉन  के मुताबिक, सऊदी और अन्य खाड़ी देशों की नाराजगी के बाद पाकिस्तान सरकार ने 4300 भिखारियों को नो-फ्लाई लिस्ट में डाल दिया है। इन भिखारियों पर आरोप है कि वे उमरा वीजा लेकर खाड़ी देशों में जाकर रैकेट बनाते हैं और वहां भीख मांगते हैं।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *