पाकिस्तानी भिखारी बने खाड़ी देशों के लिए सिरदर्द, सरकार ने 4300 को डाला नो-फ्लाई लिस्ट में

IMG 8195

सऊदी अरब और यूएई जैसे खाड़ी देशों में पाकिस्तानी भिखारियों का संकट बढ़ता जा रहा है। धार्मिक यात्रा के नाम पर वीजा लेकर खाड़ी देशों में पहुंचने वाले पाकिस्तानी न केवल भीख मांगते हैं बल्कि इसे माफिया का रूप भी दे रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, सऊदी अरब ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी थी कि वे अपने नागरिकों को इस तरह भेजना बंद करें। पाकिस्तानी अखबार डॉन  के मुताबिक, सऊदी और अन्य खाड़ी देशों की नाराजगी के बाद पाकिस्तान सरकार ने 4300 भिखारियों को नो-फ्लाई लिस्ट में डाल दिया है। इन भिखारियों पर आरोप है कि वे उमरा वीजा लेकर खाड़ी देशों में जाकर रैकेट बनाते हैं और वहां भीख मांगते हैं।