Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पाकिस्तानी भाभी सीमा हैदर को मिला खास तोहफा, पति सचिन को किया किस

ByRajkumar Raju

जनवरी 16, 2024
PhotoCollage 20240116 130937231 jpg

पाकिस्तान से आकर भारत में सचिन के साथ रह रही सीमा हैदर हमेशा चर्चा में रहती हैं। पाकिस्तान में पहले से शादीशुदा और 4 बच्चों की मां सीमा हैदर जल्द ही फिर से सचिन के बच्चे की मां बनने वाली हैं और इस बात खुलासा उन्होंने खुद किया था। इस कपल ने अपना यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम पेज भी बनाया है जहां इनके काफी फॉलोअर्स हैं।

सीमा और सचिन के प्रशंसकों को इनकी लव स्टोरी में काफी दिलचस्पी रहती है। सीमा हैदर भी अपने चाहने वालों को निराश नहीं करती हैं और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी तस्वीरें या वीडियो शेयर करती रहती हैं। सीमा हैदर ने हाल ही में बताया था कि उन्हें यूट्यूब से काफी अच्छी कमाई हो रही है।

सीमा हैदर ने के चाहने वाले यूट्यूब पर उनके नए वीडियो की काफी प्रशंसा कर रहे हैं। दरअसल सीमा हैदर ने अब सचिन को किस कर उनके प्रति अपना प्यार को बयां किया है। दरअसल सचिन ने अपनी पत्नी सीमा हैदर को एक खास उपहार दिया जिसके बाद सीमा खुशी से फुले नहीं समाईं। सीमा और सचिन यूट्यूब पर अक्सर अपने ब्लॉग बनाते हैं और इससे उनकी कमाई होती है। यूट्यूब से कमाए पैसों से सचिन ने मकल संक्रांति पर सीमा हैदर को एक सरप्राइज गिफ्ट दिया।

सचिन ने गिफ्ट देने के बाद ब्लॉग में सीमा से मजाकिया अंदाज में कहा कि खोल कर देख लो अंदर साबुन की टिक्की तो नहीं। लेकिन जब सीमा हैदर ने इस गिफ्ट को खोला तो इसे देखकर वो खुशी से झूम उठीं। दरअसल मकर संक्रांति के मौके पर सचिन ने सीमा को गिफ्टा में 5G स्मार्टफोन दिया है। यह देख सीमा खुश हो गईं और उन्होंने सचिन की गालों पर किस कर लिया।

सीमा हैदर ने अभी हाल ही में बताया था कि उनके यूट्यूब चैनल पर एक मिलियन (10 लाख)से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। हर रोज उनके 30 हजार सब्सक्राइबर बढ़ रहे हैं। सीमा हैदर के यूट्यूब पर डाला गया लगभग हर वीडियो वायरल हो जता है। यूट्यूब से सीमा हैदर को पहली कमाई के तौर पर 45 हजार रूपये मिले थे। सीमा हैदर की गिनती अब सफल यूट्यूबर के तौर पर होती है।

अभी हाल ही में सचिन ने बताया था कि यूट्यूब से होने वाली इस कमाई के बाद अब वो मिठाई की दुकान खोलना चाहते हैं। सीमा हैदर ने बताया था कि सचिन को कुछ जगहों पर काम भी मिला लेकिन वो उन्हें बाहर नहीं जाने देना चाहती हैं क्योंकि सचिन की जान को खतरा है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading