पाकिस्‍तानी भाभी सीमा हैदर प्रेमी सचिन को नौकरी नहीं करने दे रही, बताई वजह

Seema Haidar jpg

पिछले साल मई में पाकिस्तान से भागकर भारत आई सीमा हैदर अपने प्रेमी सचिन मीणा को लेकर अपने मन का डर जाहिर किया है। सीमा ने कहा कि इसकी वजह से वह सचिन को काम पर नहीं जाने दे रही है। हालांकि, उसने यह भी इशारा किया कि सोशल मीडिया पर कमाई की वजह से सचिन को इसकी कोई खास जरूरत भी नहीं रह गई है। सीमा और सचिन के वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।

सीमा हैदर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में सचिन मीणा को लेकर अपना डर जाहिर किया। सीमा को आशंका है कि सचिन यदि काम के लिए बाहर निकले तो उनकी सुरक्षा को खतरा हो सकता है। सीमा ने कहा, ‘मैं इनको काम पर नहीं जाने देती। इन्होंने दो जगह बात भी की है, लेकिन मैं इनको नहीं जाने देती। क्योंकि इनकी जान को खतरा है। आपको पता है लोग कहते हैं सचिन मर गया, ये हो गया, वो हो गया।’

सचिन ने फिलहाल यूट्यूब से कमाई होने की बात करते हुए कहा कि वह अपनी दुकान खोलना चाहता है। सचिन का कहना है कि वह अपनी मिठाई की दुकान खोलना चाहता है। हालांकि, इसके लिए वह अभी अपने और सीमा के खिलाफ केस खत्म होने का इंतजार कर रहा है।

सीमा और सचिन ने कहा है कि उनकी यूट्यूब चैनल से अच्छी कमाई हो रही है। हर महीने कितनी आमदनी हो रही है? इस सवाल के जवाब में सीमा हैदर ने हंसते हुए इसे पर्सनल मैटर बताया और रकम का खुलासा करने से इनकार किया। हालांकि, उसने इतना जरूर कहा कि बहुत अच्छी कमाई हो रही है। इससे पहले सीमा ने अपने लिए नया कमरा बनवाने के बाद कहा था कि यह उनके फैंस की बदौलत संभव हो पाया है। करवा चौथ पर सीमा ने अपने लिए इसी कमाई से जूलरी भी ली थी।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.