पाकिस्तान के आए और बुरे दिन; ईंधन खत्म, हवाई अड्डों पर खड़े जहाज, देश-विदेश की 48 फ्लाइट रद्द

GridArt 20231018 122416796

कंगाली और भुखमरी की मार झेल रहे पड़ोसी देश पाकिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आई है। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार देश में ईंधन खत्म हो गया है। इसके कारण विदेश जाने वाली फ्लाइटों समेत 48 उड़ानें रद्द की गई हैं।

पीआईए के एक प्रवक्ता ने कहा कि दैनिक आधार पर और परिचालन कारणों से पीआईए विमानों के लिए सीमित ईंधन आपूर्ति होने से उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। जबकि कुछ उड़ानों के प्रस्थान को दोबारा शेड्यूल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ईंधन नहीं होने के कारण मंगलवार को 13 घरेलू उड़ानें और 11 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दी गई थीं, जबकि 12 उड़ानों में देरी हुई।

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस ने कही ये बात

पाकिस्तानी न्यूज साइट द डॉन के अनुसार रद्द की गई 24 उड़ानों में 11 इंटरनेशन और 13 घरेलू (डोमेस्टडिक) उड़ानें थीं। पीआईए ने बुधवार (आज) के लिए भी दो दर्जन से ज्यादा उड़ानें (16 अंतरराष्ट्रीय और आठ घरेलू उड़ानें) रद्द कर दी हैं, जबकि कुछ उड़ानों में देरी होने की आशंका जताई है।

घरेलू उड़ानों के अलावा रद्द की गई कुछ उड़ानें दुबई, मस्कट, शारजाह, अबू धाबी और कुवैत के लिए उड़ान भरने वाली थीं। पीआईए ने दावा किया कि रद्द की गई उड़ानों के यात्रियों को वैकल्पिक उड़ानों में समायोजित किया गया था। इन फ्लाइटों के यात्रियों के हवाई अड्डा पहुंचने से पहले पीआईए कॉल सेंटर, पीआईए ऑफिस या उनके ट्रैवल एजेंट से संपर्क करने का भी अनुरोध किया।

ये उड़ानें हुईं रद्द

  • मुल्तान से कराची तक उड़ान PK-331
  • इस्लामाबाद से शारजाह तक उड़ान PK-181
  • इस्लामाबाद से दुबई तक उड़ान PK-233
  • लाहौर से अबू धाबी के लिए दो-तरफा उड़ानें PK-263 और PK-264
  • शारजाह से पेशावर तक दो-तरफा उड़ानें PK-258 और PK-257
  • शारजाह से इस्लामाबाद तक उड़ान PK-182
  • दुबई से पेशावर तक उड़ान PK-284
  • पेशावर से अबू धाबी तक उड़ान PK-217
  • अबू धाबी से इस्लामाबाद तक PK-262
  • सियालकोट से मस्कट तक दो-तरफा उड़ानें PK-281 और PK-282
  • लाहौर से कुवैत के लिए दो-तरफा उड़ानें PK-205 और PK-206
  • मुल्तान से शारजाह तक दो-तरफा उड़ानें PK-293 और PK-294
  • इस्लामाबाद से स्कर्दू के लिए दो-तरफा उड़ानें PK-451 और PK-452
  • इस्लामाबाद से गिलगित के लिए दो-तरफा उड़ानें PK-601 और PK-602
  • कराची से इस्लामाबाद के लिए दो-तरफा उड़ानें PK-368 और PK-369
  • कराची से मुल्तान तक उड़ान PK-330
  • इस्लामाबाद से दुबई के लिए दो-तरफा उड़ानें PK-211 और PK-212
  • मुल्तान से दुबई के लिए दो-तरफा उड़ानें PK-221 और PK-222
  • सियालकोट से दुबई तक उड़ान PK-179 और PK-180

आखिर क्यों आई पाकिस्तान में ईंधन की कमी?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के विमानों के लिए ईंधन की कमी पाकिस्तान स्टेट ऑयल (पीएसओ) द्वारा की गई है। बताया गया है कि अवैतनिक बकाए (पिछला भुगतान) के कारण ईंधन की आपूर्ति रोकी गई है। पहले से पतन के कगार पर खड़ी पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन के भविष्य पर अनिश्चितता की स्थिति आ गई है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि राष्ट्रीय एयरलाइन के अनुरोध करने के बाद पाकिस्तान सरकार ने फ्लाइट के परिचालन खर्चों के लिए 23 अरब रुपये देने से इनकार कर दिया, जिसके बाद स्थिति और ज्यादा खराब हो गई। पीआईए को पीएसओ से ईंधन के भुगतान के लिए प्रतिदिन 100 मिलियन रुपये की आवश्यकता होती है, लेकिन पीएसओ केवल अग्रिम नकद भुगतान की मांग करता है, जिसे एयरलाइन पूरा करने में असमर्थ है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts