Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पाकिस्तान का नया रोना, अब रोहित शर्मा की टॉस करने की तकनीक पर पूर्व क्रिकेटर ने उठाया सवाल

BySumit ZaaDav

नवम्बर 16, 2023
GridArt 20231116 184002550

पाकिस्तान क्रिकेट टीम तो वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाई लेकिन पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अपने उल्टे-सीधे बयानों से बाज नहीं आ रहे हैं। जहां हसन रजा ने कुछ दिनों पहले भारत की गेंदबाजी के दौरान बॉल चेंज करने का रोना रोया था। तो अब पूर्व प्लेयर सिकंदर बख्त ने एक बेवकूफाना बयान दिया है। उन्होंने अब रोहित शर्मा की टॉस करने की तकनीक पर ही सवाल उठा दिए। उनका यह बयान बिल्कुल ही बेसलेस लग रहा था। बख्त ने अपने एक्स हैंडल पर इससे जुड़ा वीडियो भी पोस्ट किया है। इसके बाद यूजर्स ने जमकर पाकिस्तान के क्रिकेट एक्सपर्ट को लताड़ा।

सिकंदर बख्त का बेतुका बयान

सिकंदर बख्त ने एक पाकिस्तानी चैनल पर यह बेतुका बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, रोहित शर्मा टॉस के दौरान सिक्का बहुत दूर तक उछालते हैं जिसके कारण विपक्षी कप्तान कभी जाकर देख नहीं पाते हैं। लेकिन यह बयान देने से पहले सिकंदर बख्त यह शायद भूल गए थे कि टॉस के दौरान मैच रेफरी भी मौजूद होते हैं। आमतौर पर टॉस के दौरान मैच रेफरी ही जाकर देखते हैं कि उछालने के बाद सिक्के में हेड आया या टेल। इसलिए सिकंदर बख्त का यह बयान काफी चर्चा में है और उनकी जमकर बुराई भी हो रही है। सिकंदर ने यह बयान सेमीफाइनल में भारत की न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के बाद दिया। शायद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर भारत का चौथी बार फाइनल में पहुंचना पचा नहीं पा रहे हैं।

शमी ने की थी हसन रजा की बोलती बंद

सिकंदर से पहले हसन रजा ने भारत की गेंदबाजी के दौरान गेंद बदलने के बेतुके आरोप लगाए थे। उन्होंने इसके लिए आईसीसी और बीसीसीआई की मिलीभगत की बात कही थी। इस पर मोहम्मद शमी ने हसन रजा को जमकर लताड़ा भी था। शमी ने इंस्टाग्राम पर लिखा था कि, अपने खेल पर फोकस करें और शर्म करें। गौरतलब है कि भारतीय गेंदबाजों ने पूरे टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया है। मोहम्मद शमी 23 विकेट लेकर टॉप पर हैं। जसप्रीत बुमराह 18, रवींद्र जडेजा 16 और कुलदीप यादव 15 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।

पिच पर भी चल रहा विवाद

इतना ही नहीं वानखेड़े में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए सेमीफाइनल मैच से पहले ही पिच को लेकर भी विवाद खड़ा हो गया था। इस पर पूर्व क्रिकेटरों ने कई बयान दिए। वहीं न्यूजीलैंड की मीडिया भी हार के बाद इसके पचा नहीं पाई और पिच को लेकर सामने आई खबरों को तूल देने लगी। हालांकि, आईसीसी ने इसको लेकर साफ किया था कि पिच को लेकर ऐसा कोई विवाद नहीं है। उसे पता था कि सेमीफाइनल मुकाबला किस पिच पर होना है। आईसीसी ने यह भी कहा था कि, बड़े-बड़े टूर्नामेंट पर ऐसा होना कोई बड़ी बात नहीं है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *