वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की जीत इस टीम के लिए साबित हुई वरदान, बिना मैच खेले सेमीफाइनल में मिली जगह

GridArt 20231104 230037592

वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 35वां मैच न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीमों के बीच खेला गया। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुआ ये मैच बारिश से प्रभावित रहा।  इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 401 रन बनाए। लेकिन बारिश के चलते पाकिस्तान की पारी के 25.3 ओवर की फैंके जा सके और मुकाबला का नतीजा डकवर्थ लुईस नियम (DLS) से निकालना पड़ा।

पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराया

पाकिस्तान ने बारिश से बाधित मैच में न्यूजीलैंड को डकवर्थ लुईस नियम से 21 रनों से हराया। बता दें मैच रुकने तक 25.3 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 200 रन था और वह डकवर्थ लुईस नियम के तहत टारगेट से 21 रन आगे चल रही थी। इससे पहले बारिश के चलते पाकिस्तान को 41 ओवर में 342 रनों का टारगेट दिया गया था।

सेमीफाइनल में पहुंची ये टीम

पाकिस्तान की जीत से सबसे बड़ा फायदा साउथ अफ्रीका को हुआ है। साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर ली है। उसने 7 में से 6 मैच जीते और प्वॉइंट्स टेबल में वह 12 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर चल रही है। दरअसल अब 1 ही टीम 12 अंकों तक पहुंच सकती है, ऐसे में अब साउथ अफ्रीका प्वॉइंट्स टेबल में बाहर नहीं हो सकती है।

फखर जमां की मैच विनिंग पारी

402 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम के लिए फखर जमां ने एक मैच विनिंग पारी खेली। उन्होंने नाबाद 126 रन बनाए। इस पारी के दौरान फखर ने 8 चौके और 11 छक्के जड़े। वहीं, कप्तान बाबर आजम ने नाबाद 66 रन बनाए।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.