Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पाकिस्तान की बढ़ी चिंता, वर्ल्ड कप छोड़ने को तैयार हुआ दिग्गज! PCB से नहीं बन रही बात

BySumit ZaaDav

अक्टूबर 19, 2023
GridArt 20231019 200551976

भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद जैसे मानो पाकिस्तान के पीछे बैड लक हाथ धोकर पड़ गई है. लगातार ग्रीन टीम को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. खिलाड़ी और मैनेजमेंट अभी इससे उबर भी नहीं पाए हैं कि एक और मुसीबत सर पर आ गई है. खबरों की माने तो पाकिस्तान के चीफ सेलेक्टर इंजमाम उल हक अपना पद छोड़ने सकते हैं. इसके पीछे की वजह पीसीबी के साथ चल रहा लगातार उनका विवाद है।

पाकिस्तान की प्रतिष्ठित चैनल जियो न्यूज के मुताबिक, इंजमाम उल हक अंडर-19 टीम की कोचिंग पूर्व क्रिकेटर शाहिद अनवर को दिए जाने से खुश नहीं हैं. इंजमाम यह खास जिम्मेदारी अपने पूर्व साथी खिलाड़ी माेहम्मद यूसुफ को देना चाहते थे. यह कोई पहला मामला नहीं है. इंजमाम और पीसीबी का मतभेद कई अन्य मुद्दों पर भी रहा है।

फिलहाल इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि इंजमाम पीसीबी का साथ छोड़ रहे हैं. वह अपने पद पर बने हुए हैं. पूर्व पाकिस्तानी कप्तान को अपने कार्य के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से प्रति माह 7.5 लाख रुपए की एक मोटी तनख्वाह मिलती है.

हफीज दे चुके हैं इस्तीफा:

बता दें हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज ने भी इस्तीफा दिया है. वह पीसीबी में टेक्निकल कमेटी के पद पर कार्यरत थे. खबरों की माने तो एशिया कप 2023 में ग्रीन टीम के खराब प्रदर्शन के बाद हफीज से लेकर मिस्बाह उल हक तक कई पूर्व क्रिकेटर टीम में बड़ा बदलाव चाह रहे थे, लेकिन इंजमाम और कप्तान बाबर वर्ल्ड कप के लिए पुराने खिलाड़ियों पर दाव खेलना चाहते थे. यही वजह रही कि उन्होंने अपने पद से इस्तीफा देने का फैसला किया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *