बिहार के बेतिया में नरकटियागंज शहर में बुधवार को मुहर्रम पर्व पर पुलिस प्रशासन के सामने मुहर्रम का जुलूस निकाला गया. हैरान करने वाली बात ये है कि इस दौरान असामाजिक तत्त्वों ने फिलिस्तीनी का झंडा लहराया साथ ही फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे भी लगाए. यह सब कुछ प्रशासन के सामने हो रहा था और अब पुलिस जांच कर कार्रवाई की बात कर रही है।
मुहर्म जुलूस पर फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे: मामला शिकारपुर थाना क्षेत्र नरकटियागंज नगर के शिवगंज चौक का है. जहां मोहर्रम पर्व पर असामाजिक तत्वों के द्वारा जुलूस के दौरान फिलिस्तीन झंडा लहराने, फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे लगाने और हथियार लहराए जाने का मामला सामने आया है. यह सब कुछ कैमरे में कैद हो गया. इस घटना की वजह से पुलिस प्रशासन की सभी तैयारियां धरी की धरी रह गयी।
क्या कहती है पुलिस?: इस पूरे प्रकरण की जानकारी प्रशिक्षु डीएसपी सह शिकारपुर थानाध्यक्ष तक पहुंच गई. मामले में प्रशिक्षु डीएसपी सह शिकारपुर थानाध्यक्ष डॉ. सपना रानी ने कहा कि मुहर्रम जुलूस के दौरान फिलिस्तीनी झंडा लहराए जाने की सूचना के साथ-साथ फोटो और वीडियो क्लिप सामने आया है. जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है।
पुलिस के सामने लहराया फिलिस्तीनी झंडा: हालांकि इस मुहर्रम के जुलूस में लगातार बिहार में कई जगह पर फिलिस्तीन के झंडा लहराने का मामला सामने आया है. वहीं बेतिया पुलिस ने पूरी तैयारी कर रखी थी इसके बावजूद यह सब कुछ पुलिस के सामने हो रहा था. असामाजिक तत्व पुलिस के सामने फिलिस्तीनी झंडा लहरा रहे थे लेकिन उस वक्त पुलिस मुखदर्शक बनी हुई थी और अब कार्रवाई की बात कर रही है. अब देखने वाली बात होगी कि पुलिस इस सामाजिक तत्वों पर कब तक कार्रवाई करती है।
“शिकारपुर थाना क्षेत्र नरकटियागंज नगर के शिवगंज चौक पर ताजिया का जुलूस निकाला गया था. इस दौरान फिलिस्तीनी झंडा लहराए जाने की सूचना के साथ कुछ तस्वीरें और वीडियो प्रप्त हुआ है. पुलिस आगे की जांच कर रही है.”- डॉ. सपना रानी, ट्रेनिंग डीएसपी