Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सहरसा में पान दुकानदार की गोली मारकर हत्या

ByLuv Kush

सितम्बर 18, 2024
IMG 4345 jpeg

सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर में इन दिनों अपराधिक गतिविधियां तेज हो गयी है। ताजा मामला सलखुआ थाना क्षेत्र के गोडयाड़ी का है जहां एक पान दुकानदार की गोली मारकर अपराधियों ने हत्या कर दी। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वो हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

बताया जाता है कि अपराधियों ने पान दुकानदार को गोली मारी थी। जिसके बाद आनन फानन में सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां कुछ देर के बाद उसकी मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि बीते दिनों कुछ आपसी बातें हुई थी जिसका बदला लेने के लिए आज हथियारबंद अपराधियों ने रंजीत यादव को दुकान जाने के दौरान पीठ पर गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।

हालांकि एक तरफ परिजनों का यह भी कहना है कि हॉस्पिटल लाने के आधे घंटे बाद तक रंजीत यादव जिंदा रहा लेकिन ना एंबुलेंस का ड्राइवर आया ना ही ऑक्सीजन की सुविधा मिल पाई और ना ही कोई डॉक्टर सही से उपचार कर पाए, जिसकी वजह से रंजीत यादव की जान चली गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। परिजन हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।