Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मां आनंदी संस्थान की ओर से पंच कुंडी हवन यज्ञ का हुआ आयोजन

ByKumar Aditya

जनवरी 21, 2024
GridArt 20240121 193459005 scaled

भागलपुर: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर “माँ आनंदी संस्था “की ओर से संडिस काम्पाउंड ऐरोबिक्स स्थल पर पाँच कुंडिय हवन यज्ञ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

GridArt 20240121 193510308 scaled

कार्यक्रम के दौरान 5 कुंडिय यज्ञ, गायत्री मंत्र , महामृतुंजय मंत्र से आहुति की गई, वहीँ ⁠5001 दीये से भगवान राम के चित्र को बनाया गया फिर भजन कीर्तन का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान मां हिंदी संस्थान के कई पदाधिकारी व दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।