बिहार में पंचायत उपचुनाव का एलान, 28 दिसंबर को होगी वोटिंग, 30 दिसंबर को रिजल्ट

panchayat chunav election

बिहार राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत उप चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है. पंचायत के कुल 1675 पदों के लिए उप चुनाव होंगे. 28 दिसंबर को मतदान होंगे. इसकी मतगणना 30 दिसंबर की जाएगी. बिहार में पंचायत उपचुनाव को लेकर कार्यक्रमों की अधिसूचना जारी होने के साथ ही संबंधित चुनाव क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है. बता दें कि पिछली बार पंच समेत अन्य रिक्त पदों के लिए 2022 में उपचुनाव हुआ था.

राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी की अधिसूचना 

राज्य निर्वाचन आयोग के अनुरोध पर पंचायती राज विभाग ने पंचायत उपचुनाव कराने को लेकर सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी. राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी, पंचायत सह जिलाधिकारी को चुनाव कार्यक्रमों के आधार पर उपचुनाव कराने का निर्देश दिया है. नामांकन 9 दिसंबर से 15 दिसंबर तक होगी. नामांकन पत्रों की जांच 16 दिसंबर को होगी, जबकि नामांकन पत्र वापस लिए जाने की अंतिम तारीख 20 दिसंबर निर्धारित की गई है.

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.