बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 से पहले पंचायत उपचुनाव आयोजित किए जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने इस प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है और मतदाता सूची (वोटर लिस्ट) तैयार करने का कार्य 25 मार्च से शुरू होगा, जबकि 14 मई को अंतिम सूची प्रकाशित कर दी जाएगी।
पंचायत उपचुनाव की तैयारी शुरू
इस बार 1672 रिक्त पदों के लिए पंचायत उपचुनाव कराए जाएंगे, जिनमें 56 मुखिया, 5 जिला परिषद सदस्य, 47 ग्राम कचहरी पंच, 45 पंचायत समिति सदस्य, 496 ग्राम पंचायत सदस्य और 1023 ग्राम कचहरी पंच के पद शामिल हैं। खासतौर पर मुजफ्फरपुर जिले में दो मुखिया समेत कुल 73 पदों पर मतदान होगा।
निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव मुकेश कुमार सिन्हा ने निर्देश जारी कर सभी जिलों को 25 मार्च से 2 अप्रैल के बीच मतदाता सूची का वार्डवार विखंडन करने को कहा है। इसके बाद 3 से 8 अप्रैल तक सूची की सॉफ्ट कॉपी तैयार की जाएगी, जबकि 9 से 15 अप्रैल तक प्रारंभिक सूची का प्रकाशन होगा। मतदाता सूची पर 16 से 29 अप्रैल तक दावे और आपत्तियां स्वीकार की जाएंगी, जिन्हें 8 मई तक निष्पादित किया जाएगा।byelection
राज्य निर्वाचन आयोग ने संकेत दिया है कि पंचायत उपचुनाव मई 2025 में कराए जा सकते हैं। हालांकि, सटीक तिथियों की घोषणा अभी बाकी है। यह उपचुनाव अक्टूबर-नवंबर में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महत्वपूर्ण माना जा रहा है।