World Cup से बाहर होने के बाद आया Pandya का रिएक्शन, किया इमोशनल Tweet
भारत के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या चोटिल होकर आईसीसी विश्व कप 2023 से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया गया है। विश्व कप से बाहर होने के बाद हार्दिक पांड्या का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि मैं विश्व कप से बाहर हो गया हूं, मैं विश्व कप के शेष भाग में नहीं खेल पाऊंगा। इस बात को पचाना बहुत कठिन है। मैं पूरी भावना के साथ टीम के साथ रहूंगा और हर खेल की हर गेंद पर उनका उत्साहवर्धन करूंगा। मेरी ओर से भारतीय टीम को शुभकामनाएं है। मुझे मिलने वाले प्यार और समर्थन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। यह काफी अविश्वसनीय है। मुझे यकीन है कि हमारी टीम सभी को गौरवान्वित करेंगी।
Tough to digest the fact that I will miss out on the remaining part of the World Cup. I'll be with the team, in spirit, cheering them on every ball of every game. Thanks for all the wishes, the love, and the support has been incredible. This team is special and I'm sure we'll… pic.twitter.com/b05BKW0FgL
— hardik pandya (@hardikpandya7) November 4, 2023
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शामिल होंगे
भारतीय टीम में हार्दिक पांड्या की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल किया गया है। अनुभवी तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को शनिवार को टूर्नामेंट की इवेंट टेक्निकल कमेटी द्वारा प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। इसका मतलब है कि कृष्णा रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप मैच में शामिल होंगे।
India's star all-rounder to miss the remainder of #CWC23.
Details 👇https://t.co/oE1Fh9e5hG
— ICC (@ICC) November 4, 2023
कृष्णा के चयन पर फैंस नाराज
बता दें कि शुरूआती दौर में हार्दिक पांड्या के चोटिल होने पर बीसीसीआई का अपडेट आ रहा था कि वह जल्द ही वापसी करने वाले हैं। बताया जा रहा था कि वह लीग मैचों में वापसी नहीं भी कर सकें, तो सेमीफाइनल में पांड्या की वापसी तय है, लेकिन आईसीसी के फैसले ने सभी को चौंका दिया है। पांड्या की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल करना भी बड़ा सवाल बना हुआ है। सोशल मीडिया पर फैंस सवाल उठा रहे हैं कि एक ऑलराउंडर खिलाड़ी की जगह एक तेज गेंदबाज को क्यों टीम में शामिल किया गया है।
Wishing #TeamIndia Vice-Captain – Hardik Pandya, a speedy recovery! 🤝
See you back on the field very soon 🤗
Prasidh Krishna will join the squad as a replacement 👏#TeamIndia | #CWC23 | #MenInBlue pic.twitter.com/D3SCt6XPB0
— BCCI (@BCCI) November 4, 2023
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.