बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां पॉश इलाके कंकड़बाग में दिनदहाड़े फायरिंग की वारदात से हड़कंप मच गया है। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी एक घर में छिप गए हैं। कई थानों की पुलिस ने मकान को घेर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, कंकड़बाग थाना क्षेत्र के पीसी कॉलोनी इलाके में फायरिंग की वारदात हुई है। अपराधियों ने दिनदहाड़े फायरिंग कर इलाके में सनसनी फैला दी है। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश एक घर में घुसकर छिप गए हैं। पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर चार थानों की पुलिस के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस बल और पुलिस महकमें के बड़े अधिकारी पहुंचे हैं। पुलिस ने चारों तरफ से उस मकान को घेर लिया है जिसमें अपराधी छिपे हुए हैं। पुलिस अपराधियों से सरेंडर करने को कह रही है। इस घटना के बाद इलाके के लोग सहमें हुए हैं।