Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

इस राज्य में Russian couple की बिना कपड़ों के डेडबॉडी मिलने से हड़कंप, चरस भी बरामद; जांच में जुटी पुलिस

ByKumar Aditya

नवम्बर 18, 2023
GridArt 20231118 160559050 scaled

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के मणिकरण के पास एक तालाब में विदेशी जोड़े का बिना कपड़ों के शव बरामद किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है। शवों पर चोटों के कुछ निशान थे। माना जा रहा है कि वे रूस के नागरिक थे। पुलिस ने बताया कि यह आत्महत्या का मामला लग रहा है लेकिन इसमें हत्या की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।

कुंड में था लड़की का शव

मिली जानकारी के मुताबिक, कपल में एक की उम्र 20 साल के आस-पास है। अभी उनकी पहचान नहीं हो पाई है। लेकिन आसपास से मिले कुछ समान से लग रहा है कि पीड़ित रूस से हैं। मणिकरण से लगभग दो किलोमीटर दूर पार्वती नदी के तट पर तगरी में युवती का शव गर्म पानी के कुंड में मिला जबकि पुरुष का शव तालाब के बाहर पड़ा था।

सहायक पुलिस अधीक्षक संजीव चौहान ने बताया कि युवक के हाथ और गर्दन पर चोटों के निशान हैं जबकि युवती के हाथ पर चोटों के निशान हैं। उनकी चोटें जानलेवा नहीं हैं और मौत के कारण का अभी पता नहीं चला है। उन्होंने कहा कि घटनास्थल से एक ब्लेड, एक मोबाइल फोन, अन्य सामान और मादक पदार्थ (चरस) बरामद हुआ है।

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद चीजें स्पष्ट होंगी। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल भेजा गया था जहां से उन्हें मंडी के मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया।

दंपति के चेहरों पर सूजन थी और पहचान में नहीं आ रहे थे। फॉरेंसिक दल को मौके पर बुलाया गया और पुलिस मृतकों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए होटल, होमस्टे और अन्य आवासों की जांच कर रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *