पनिया पिया द जरा… : महिला पुलिसकर्मी के हाथों पानी पीने की जिद पर अड़े पटना के मजिस्ट्रेट, कार्रवाई की दिखाई धौंस
खबर है पटना से जहां एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान ही मौके पर तैनात मजिस्ट्रेट गुस्से से लाल हो गए और मौके पर मौजूद महिला पुलिस कर्मियों पर अपनी धौंस ज़माने लगे। बताया जा रहा है कि मजिस्ट्रेट साहब महिला पुलिस कर्मी के हाथों ही पानी पीने की जिद कर रहे थे। वहीं साहब की मांग पूरी नहीं हुई तो उन्होंने आप खोते हुए सबकी क्लास लगा दी साथ ही कार्रवाई की धमकी देकर चलते बनें।
थोड़ा पनिया पिया द …
दरअसल बिहार सरकार के पशुपालन मत्स्य विभाग के द्वारा गुरुवार को 4 लाख मछलियों को पटना के गंगा नदी में छोड़ा गया। इस मौके पर प्रधान सचिव समेत विभाग के कई लोग मौजूद रहे। इसी दौरान एक ऐसी घटना सामने आई जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। कार्यक्रम की समाप्ति के दौरान मौके पर तैनात मजिस्ट्रेट वीपी गुप्ता ने नाश्ता करने के बाद पास ही सुरक्षा में तैनात महिला सिपाहियों से पानी की बोतल उठाकर लाने को कहा। साहब का यह आदेश महिला पुलिसकर्मियों को नागवार गुजरा क्योंकि समारोह में नाश्ता पानी के लिए अलग से काफी स्टाफ लगाए गए थे लिहाजा उन्होंने पानी पिलाने से साफ़ इंकार कर दिया। जिसके बाद साहब भड़क गए और सभी महिला पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की धौंस दिखाने लगे।
लगी मिर्ची तो कार्रवाई का दिखाया धौंस
जानकारी मिल रही है कि इस कार्यक्रम में पटना जिला अंकेक्षक पदाधिकारी वीपी गुप्ता को बतौर मजिस्ट्रेट तैनात किया गया था। महिला पुलिसकर्मियों के द्वारा आदेश ना मानने पर मजिस्ट्रेट उनके पास पहुंचे और उन्हें डांट फटकार लगाने लगे। अचानक ही महिला जवानों को डांट खाते देख कई और साथी जवान भी मौके पर आ पहुंचे। इस दौरान साहब से उनकी तीखी नोंक झोंक भी हुई। इसी बीच मजिस्ट्रेट ने पुलिस प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों से इसकी शिकायत करने की धमकी देने लगे।
एक ओर बिहार CM नीतीश कुमार महिलाओं को सशक्त करने में जुटे हैं। छात्राओं के लिए पोषक और साइकिल योजना की शुरुआत की। पंचायत स्तर पर होने वाले चुनाव में 50% का आरक्षण महिलाओं को दिया। पुलिस विभाग में 35% का आरक्षण देकर महिलाओं को घर के दरवाजे से बाहर निकाल कर लोगों की सुरक्षा के लिए सड़कों पर खड़ा किया और सशक्त किया। CM नीतीश कुमार के भरोसे महिलाएं सड़कों पर खड़े होकर पूरी मेहनत से अपनी ड्यूटी निभा रही हैं। वहीं पटना जिला अंकेक्षक पदाधिकारी वीपी गुप्ता को शायद यह महिला सशक्तिकरण पसंद नहीं आया।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.