जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव मंगलवार देर रात राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और पार्टी नेता तेजस्वी यादव से मिलने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पहुंचे थे। सूत्रों के मुताबिक ये मुलाकात सीट बंटवारे को लेकर थी। हालांकि, इस पर आधिकारिक बयान आना बाकी है।
पप्पू यादव ने पोस्ट कर दी जानकारी:
पप्पू यादव ने अपने पोस्ट में लिखा, हमने मिलकर बिहार में बीजेपी को जीरो पर आउट करने की रणनीति पर चर्चा की। बिहार में इंडिया गठबंधन की ताकत, सीमांचल, कोसी, मिथिलांचल में शत-प्रतिशत सफलता का लक्ष्य।
पूर्णिया से चुनाव लड़ सकते हैं पप्पू यादव:
आपको बता दें कि पप्पू यादव पूर्णिया में लगातार सभाएं कर रहे हैं और एनडीए पर हमला बोल रहे हैं। हालांकि, अब तक उन्होंने खुलकर चुनाव लड़ने की बात नहीं कही है। लेकिन, वह महागठबंधन से एक सीट की मांग कर रहे हैं, अब देखना यह है कि लालू और तेजस्वी उनकी मांग पूरी करते हैं या नहीं।