पप्पू यादव ने दिया बड़ा मैसेज, बताया कौन है उनका भगवान, मुद्दों से समझौता नहीं होगा

GridArt 20240110 182911523

अयोध्या के राम मंदिर के 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इसको लेकर खूब राजनीति भी हो रही है, लेकिन जाप सुप्रीमो और पूर्व सांसद पप्पू यादव का अयोध्या को लेकर कही गई बात विवादित बयान देने वालों के लिए बड़ा संदेश है. पप्पू यादव ने कहा कि ये सब चीज मेरे एजेंडे में नहीं है. अयोध्या मेरे दिल में है. भगवान मेरे दिल में हैं. गरीब को हम भगवान मानते हैं. जनता को भगवान मानते हैं और किसी को भगवान नहीं मानते हैं.

पप्पू यादव मंगलवार (09 जनवरी) को मधेपुरा में थे. पप्पू यादव के आह्वान पर कोसी, सीमांचल व मिथलांचल को विशेष दर्जा देने सहित दस सूत्री मांगों को लेकर कार्यकर्ताओं ने कला भवन परिसर में महाधरना दिया. इस दौरान पप्पू यादव ने कहा कि हम नहीं चाहते थे कि बिहार का बंटवारा हो. किन लोगों ने किया है? आज बिहार गरीब क्यों है? लालू-नीतीश पर हमला करते हुए कहा, आप 20 साल रहे, 15 साल रहे और 60 प्रतिशत शिक्षा दर नहीं है तो इसके जिम्मेदार कौन हैं? बिहारी बाहर में पिटाई खा रहे हैं तो इसका दोषी कौन है.

‘…तो छोड़ दूंगा राजनीति’

धरना पर बैठे पप्पू यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा. कहा कि नरेंद्र मोदी ने कहा था कि आप सरकार बनाइए हम आपको विशेष राज्य का दर्जा देंगे. मैं चैलेंज देता हूं कि अगर गांधी मैदान में यह शब्द उन्होंने न उठाया हो तो या तो नरेंद्र मोदी इस्तीफा दे दें या हम राजनीति छोड़ दें.

‘मुद्दों से समझौता नहीं होगा’

पीएम मोदी पर हमला करते हुए जाप सुप्रीमो ने आगे कहा कि बिहार में बंद पड़ी फैक्ट्रियों को कहा था कि शुरू करेंगे, लेकिन सारा चीनी मिल बिक गया. सहरसा एम्स, पूर्णिय उप राजधानी, भागलपुर एयरपोर्ट ये सब जो मुद्दे हैं इसके बारे में सोचिए न. आज तक हाईडेम का निर्माण क्यों नहीं हुआ? हम आर पार की लड़ाई लड़ेंगे. विशेष राज्य लेकर रहेंगे. कोसी सीमांचल के जो मुद्दे हैं उसमें कोई समझौता नहीं होगा.

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.