पूर्णिया एयरपोर्ट को शुरू करने को लेकर पप्पू यादव ने केंद्रीय मंत्री से की मुलाकात
पूर्णिया: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने पूर्णिया एयरपोर्ट से यात्री सेवा शुरू करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. उन्होंने दिल्ली में केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री श्री किंजरापु राममोहन नायडू से मुलाकात की और पूर्णिया में दरभंगा एयरपोर्ट के तर्ज पर वायुसेवा शुरू करने का आग्रह किया. सांसद यादव ने मंत्री को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने सुझाव दिया कि पूर्णिया में एक यात्री टर्मिनल का निर्माण किया जाए और जल्द से जल्द हवाई सेवा शुरू की जाए. उन्होंने कहा कि इससे कोसी-सीमांचल क्षेत्र की जनता को आवागमन में सुविधा मिलेगी.
यह सांसद यादव की मंत्री से तीसरी मुलाकात थी. उन्होंने लोकसभा में भी इस मुद्दे को उठाया था. सांसद ने बताया कि मंत्री ने उनके प्रस्ताव पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है. इसके अलावा, सांसद यादव ने मंत्री को 15 एकड़ भूमि की समस्या के समाधान की जानकारी भी दी. उन्होंने पूर्णिया की जनता की ओर से मंत्री का आभार व्यक्त किया और कहा कि वे इस परियोजना को लेकर कृतसंकल्पित हैं. यह पहल पूर्णिया और आसपास के क्षेत्रों के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकती है, जिससे क्षेत्र में पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.