पप्पू यादव ने पशुपतिनाथ मंदिर में की पूजा अर्चना

IMG 9750IMG 9750

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने नेपाल प्रवास के दौरान आज बागमती नदी के किनारे काठमांडू स्थित पशुपतिनाथ मंदिर में पूजा की। पप्पू यादव ने कहा कि पूर्णिया समेत समस्त मानवता की उन्नति और तरक्की के लिए प्रार्थना की। दर्शन के दौरान हमें बाबा गणेश भट्ट का आशीर्वाद भी प्राप्त हुआ, जो इस अनुभव को और भी विशेष बना गया। यह स्थान न केवल आध्यात्मिक ऊर्जा का स्रोत है, बल्कि मन को शांति और प्रेरणा भी प्रदान करता है।

IMG 20250117 WA0028IMG 20250117 WA0028

पप्पू यादव ने कहा कि इस मंदिर में भगवान शिव की पांच मुख वाली मूर्ति है। इस विग्रह में चारों दिशाओं में एक मुंह और एक मुंह ऊपर की ओर है। प्रत्येक मुख के दाएं हाथ में रुद्राक्ष की माला और बाएं हाथ में कमंडल है। ये पांचों मुख अलग अलग दिशाओं और गुणों का परिचय देते हैं। पूर्व दिशा के मुख को तत्पुरुष, पश्चिम के मुंह को सद्ज्योत, उत्तर के मुंह को वामदेव या अर्धनारीश्वर, दक्षिण के मुंह को अघोरा कहते हैं। ऊपर के मुंह को ईशान मुंह कहते हैं।

Related Post
Recent Posts
whatsapp