Pappu Yadav : पैसे से भरा बैग लेकर बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचे पप्पू यादव
Pappu Yadav : पूर्णिया जिले के सांसद पप्पू यादव रुपौली विधानसभा के इलाकों में बाढ़ का पानी घुस जाने से वहां के लोगों की मदद करने पहुंचे. वे वहां बैग में भरकर 2 लाख रुपए कैश पहुंचे थे. पप्पू यादव ने पीड़ित परिवार के बीच कैश बांटा. उस दौरान उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधा. पप्पू यादव ने कहा कि पीड़ितों को सरकार ने उनके हाल पर छोड़ दिया है. लेकिन पूर्णिया का बेटा अपनी जिम्मेदारी निभाएगा.
पप्पू यादव ने कहा, “सरकार ने बाढ़ पीड़ितों को उनके हाल पर छोड़ दिया है, लेकिन हम अपने लोकसभा क्षेत्र के लोगों के साथ खड़े हैं और बेटे का कर्तव्य निभा रहे हैं.”
उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि इस विपदा की घड़ी में वे सबके साथ हैं. उन्होंने कहा कि फिर से 500 से अधिक घरों में राशन और अन्य जरूरत की सामग्री बांटी जाएगी. ताकि बाढ़ पीड़ितों को कुछ मदद मिल सके. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि सभी इस कठिन समय में एक साथ मिलकर पीड़ित परिवारों की मदद करें.