पटना। जदयू प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि सांसद पप्पू यादव ने रजानीति में अपनी जमीर बेच कर जेड प्लस की सुरक्षा मांगी है। पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के द्वारा उन्हें धमकी दिये जाने की बात कही, लेकिन पुलिस ने सच्चाई सामने ला दी है। खोदा पहाड़ निकली चुहिया।
पुलिस ने जब वैज्ञानिक तरीके से इस प्रकरण का अनुसंधान किया तो उसने खोज निकाला कि पप्पू यादव के अपनी ही पार्टी के लोगों द्वारा यह सारा कारनामा किया गया है। उन्होंने कहा कि सांसद पप्पू यादव के राजनीतिक-बौद्धिक रणनीति को तो कोई चुनौती दे नहीं सकता है। कुछेक रुपया देकर दो लाख का वादा किया गया था कि वीडियो बनाकर डालो, जेड प्लस की सिक्यूरिटी मिलेगी। नीरज कुमार ने पप्पू यादव पर कटाक्ष किया कि उन्हें मालूम होना चाहिए कि जनता की सुरक्षा महत्वपूर्ण होती है। राजनीतिक जमीर बेचकर जेड प्लस की सुरक्षा नहीं।