जीत की खुशी में पप्पू यादव के आंखों से निकलने लगे आंसू, कार्यकर्ता को गले लगाकर रोने लगे

IMG 1544IMG 1544

पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने वाले पप्पू यादव आखिरकार जीत गये हैं। हालांकि जीत की औपराचिक घोषणा अभी बाकी है। पप्पू यादव की जीत से उनके समर्थकों के बीच खुशी की लहर देखी जा रही है।

जीत के बाद पप्पू यादव जब अपने कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे तब उन्हें देखकर उन्होंने कार्यकर्ता को गले लगा लिया और जीत की खुश में फूट-फूट कर रोने लगे। वही कार्यकर्ता के आंखों से भी खुशी के आंसू अचानक निकलने लगे।

पप्पू यादव अपनी गाड़ी में बैठे थे और भारी संख्या में कार्यकर्ता बाहर थे जो अपने नेता को जीत की बधाई देने आए थे। कार्यकर्ताओं को देख पप्पू यादव भावूक हो गये और गले लगाकर रोने लगे। अपनी जीत को लेकर पप्पू यादव काफी खुश है। पूर्णिया की जनता ने उन्हें वोट के रूप में अपना आशीर्वाद दिया है। अपने नेता की जीत से कार्यकर्ता इतने उत्साहित है कि पप्पू यादव को देखते ही उनके आंखों से आंसू निकलने लगे।

whatsapp