तेजस्वी को पप्पू यादव का जवाब, ‘RJD से भी बड़े हो गए हैं आप, राजा समझ कर आदेश मत दीजिए’

GridArt 20240423 135252574

आरजेडी और पप्पू यादव के बीच की लड़ाई अब नाक का सवाल बन गई है. बीते सोमवार को तेजस्वी यादव के बयान कि ‘एनडीए को जीता दिजाए’ से ये साफ जाहिर है कि आरजेडी पप्पू यादव से डरी हुई है. वहीं पप्पू यादव ने भी इस बयान पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी हमको बीजेपी का एजेंट बताते हैं. आज खुद एनडीए को जीताने की अपील कर रहे हैं.

पप्पू यादव ने कहा कि जिस तरह का बयान तेजस्वी ने दिया कि एनडीए को जीता दीजिए, उससे कई सीटों पर असर पड़ेगा. एनडीए तो तेजस्वी को बधाई दे रहा है कि साथ देने के लिये धन्यवाद. उन्होंने तो नरेन्द्र मोदी को जीताने की अपील कर दी. कांग्रेस अब भी सोचे राजद के बारे में. अब नहीं सोचेगी तो कब सोचेगी?

पप्पू यादव ने तेजस्वी को दिया जवाब

 

पूर्णिया से निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव ने कहा कि “हमको तेजस्वी तो कल तक बीजेपी का एजेंट बता रहे थे. आज एनडीए को जीताने की अपील जनता से कर दिये. राहुल गांधी कभी किसी नेता को बीजेपी का एजेंट नहीं कहते. पूर्णिया के मान सम्मान, जीवन मृत्यु की लड़ाई है. तेजस्वी ने आज जो बयान दिया उससे कमजोर वर्ग में क्या संदेश गया. यह कांग्रेस को समझने की जरुरत है. कमजोर वर्ग के सम्मान को ठेस पहुंची है.”

 

पप्पू यादव यहीं नहीं रूके उन्होंने कहा कि तेजस्वी आरजेडी से भी बड़े हो गए हैं. उनको लगता है की वह जो बोल देंगे वही अंतिम सत्य है. उनको लगता है कि राजा की तरह जो बोल दिये वही कानून है. उन्होंने इंसान के विश्वास को दगा दिया है. पूर्णिया की जनता इसका जवाब देगी. पूर्णिया का हर वर्ग हमारा समर्थन कर रहा है. जनता इस सीट को अपने प्रतिष्ठा से जोड़ चुकी है कि हमको जीताना है. जनता चुनाव लड़ रही है.

 

आरजेडी ने इंडिया गठबंधन की बड़ी पार्टी को कुछ समझा नहीं, अपमानित किया. हम तो इंडिया गठबंधन को मजबूत करना चाहते हैं. चाहते हैं कि देश से गरीबी हटे. जात-पात, हिन्दू-मुसलमान से देश निकले. ऐसी सरकार आए जो रोजगार और किसानों की आय दोगुनी करने की बात करे.

 

‘पूर्णिया इतिहास लिखने जा रहा है’
बता दें कि सोमवार को पूर्णिया में जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने मतदाताओं से अपील की है कि अगर आप इंडिया गठबंधन की बीमा भारती को नहीं चुनते हो तो इसका मतलब है कि एनडीए को चुन रहे हैं. कहीं तीसरी जगह भटकने की जरुरत नहीं. तेजस्वी के बयान से साफ है कि वह नहीं चाहते की निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव जीतें.

 

सवाल उठ रहा है कि क्या पप्पू को मिल रहे जनसमर्थन से राजद की बेचैनी बढ़ गई है. इसलिए तेजस्वी ऐसा बयान दे रहे हैं? दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग है. एनडीए से जदयू प्रत्याशी संतोष कुशवाहा हैं. महागठबंधन से आरजेडी की बीमा भारती प्रत्याशी हैं और पप्पू यादव निर्दलीय लड़ रहे हैं. यही वजह है कि तेजस्वी यादव लगातार पूर्णिया में कैंप कर रहे हैं.

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.