Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पप्पू यादव के सोशल मीडिया प्रभारी की हादसे में गई जान

ByKumar Aditya

जनवरी 23, 2025
images 70

पूर्णिया/बनमनखी। पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के सोशल मीडिया प्रभारी वासुकी नंदन शर्मा उर्फ आर्यन ओम शर्मा (35 वर्ष) की बुधवार भोर में करीब तीन बजे बक्सर में सड़क हादसे में मौत हो गई। आर्यन के माता-पिता और साथ चल रहा ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज पटना में चल रहा है। सभी प्रयागराज में महाकुंभ में स्नान के लिए अपनी क्रेटा कार से जा रहे थे।आरा-मोहनिया हाइवे पर सोनवर्षा बाजार के पास बुधवार की भोर में आर्यन की कार सड़क किनारे खड़े एक कंटेनर में जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार कंटेनर के पिछले हिस्से में फंस गई। इससे घबराया कंटेनर चालक गाड़ी स्टार्ट कर भागने लगा और उसमें फंसी कार भी कुछ दूर तक घिसटती चली गई।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *