भागलपुर में चौदह अप्रैल को बूढ़ानाथ मंदिर परिसर में होनेवाली सामूहिक उपनयन संस्कार कार्यक्रम के आयोजन को लेकर कैंप कार्यालय वारसलीगंज मिरजान में जिलाध्यक्ष सह अधिवक्ता रंजीत चौबे की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुआ.बैठक में मुख्य रूप से बटुकों की संख्या कैसे बढ़े,व्यवस्था बेहतर कैसे हो, इसपर सभी कार्यकर्ताओं ने अपने अपने विचार रखे.बैठक में मोबाइल के माध्यम से भी संगठन के सभी अधिकारी से बातचीत कर विचार लिया गया.बैठक में सर्वसम्मति से विकाश कुमार झा एवं प्रीतम पांडे को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया.इस मौके पर जिला महासचिव परमानंद पांडेय ने कहा कि इस बार सामूहिक उपनयन संस्कार कार्यक्रम पहले से ज्यादा धूमधाम और बेहतर तरीके से मनाया जाएगा.बैंड बाजे के साथ उपनयन संस्कार कार्यक्रम किया जाएगा.संस्था के सलाहकार मृगेंद्र ठाकुर ने कहा कि भागलपुर के साथ साथ अन्य जिले से भी बटुक आयेंगे.फिलहाल अभी तक पंद्रह बटुकों का पंजीयन हो चुका है,कार्यक्रम में राष्ट्रीय परशुराम संस्थान के संस्थापक इंजिनियर आशुतोष झा,प्रदेश अध्यक्ष ललित झा इत्यादि कई प्रदेश स्तर के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.बैठक में जिलाध्यक्ष सह अधिवक्ता रंजीत चौबे के अलावे जिला उपाध्यक्ष कृष्णानंद मिश्रा,जिला सचिव ध्रुव मिश्रा,जिला महासचिव परमानंद पांडेय,सलाहकार मृगेंद्र ठाकुर,बांका प्रभारी सिम्मी झा, अश्विनी झा,महिला मंडल सदस्य कुमारी सोनम,शोभा चौबे,साधना मिश्रा,विभा उपाध्याय इत्यादि दर्जनों सदस्य मौजूद थे.