सिवान जंक्शन से 26 जनवरी तक दिल्ली नहीं जाएगा पार्सल, बुकिंग पर लगी रोक, जानिए क्या है वजह?
रेलवे ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 26 जनवरी तक दिल्ली सहित एनसीआर के सभी स्टेशनों के प्लेटफार्म को खाली रखने का भी निर्देश जारी किया है। इसके अलावा कई ऐसी महत्वपूर्ण ट्रेनें जो देश की राजधानी नई दिल्ली के रेलवे स्टेशन तक पहुंचती है उनमें विशेष निगरानी का निर्देश भी दिया गया है। इसको लेकर सिवान जंक्शन को रेलवे द्वारा सूचना दी गई है।
सूचना मिलने के बाद आरपीएफ और जीआरपी द्वारा विशेष सतर्कता बरती जा रही है। वहीं लीज पार्सल सहित सभी तरह की बुकिंग भी 26 जनवरी तक बंद रहेगा। यहीं नहीं दिल्ली से आने वाले भी पार्सल की बुकिंग को फिलहाल बंद कर दिया गया है।
इस संबंध में डीसीआई विशाल सिंह ने बताया कि जिन रेलवे स्टेशनों के बुकिंग बंद की गई है, उनमें नई दिल्ली, दिल्ली, सराय रोहिल्ला आदर्श नगर, हजरत निजामुद्दीन, आनंद बिहार, गाजियाबाद सहित अन्य एनसीआर शामिल हैं। बताया कि 26 जनवरी पर सुरक्षा व्यवस्था के लेकर गाइडलाइन जारी किया गया है।
वहीं वैशाली सुपरफास्ट, बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट, गरीब रथ सहित सभी ट्रेनों में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। साथ ही लगातार आरपीएफ जीआरपी द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.