Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

Parineeti Chopra और Raghav Chadha ने सेट किया नया ट्रेंड, अब से शादी में जुड़ जाएंगी खास रस्में

BySumit ZaaDav

अक्टूबर 1, 2023
GridArt 20231001 194954627

परिणीति चोपड़ा और राघव चढ़ा की शादी कोई आम शादी नहीं थी। इस कपल ने अपनी शादी में कई नए ट्रेंड सेट किए हैं। खुद एक्ट्रेस ने इसपर बड़ा खुलासा किया है। अब परिणीति चोपड़ा का नया पोस्ट सामने आ गया है। एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी शादी से पहले बिताये गए कई हसीन पलों की तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर की हैं। साथ ही उन्होंने अपने फैंस से एक खास अपील की स्पेशल मैसेज देते हुए उन्होंने सभी के लिए एक नया ट्रेंड सेट कर दिया जो अब शायद सभी लोग शादी में फॉलो करेंगे।

एक्ट्रेस ने शेयर किया पोस्ट

अब सामने आई तस्वीरों की बात करें तो इसमें एक्ट्रेस अपने पूरे चोपड़ा परिवार और अपने ससुराल वालों के साथ गेम्स खेलती हुईं नजर आ रही हैं। यानी चोपड़ा VS चड्ढा के बीच घमासान मुकाबला हुआ। इन्होंने क्रिकेट से लेकर रेस और नींबू और चम्मच दौड़ तक सभी तरह के मुकाबले किए। अब इस खास पलों की तस्वीरें शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ‘हमारी पारंपरिक भारतीय शादी को शुरू करने के लिए, हमारे गैर-पारंपरिक रीति-रिवाजों के बारे में बताने का समय आ गया है!

म्यूजिकल चेयर: एक हाई-स्टेक डांस-ऑफ जहां हर कोई धोखा देता है

नींबू और चम्मच दौड़: स्कूल के स्पोर्ट डेज के उन सभी सालों ने आपको इसके लिए तैयार नहीं किया

https://www.instagram.com/parineetichopra/?utm_source=ig_embed&ig_rid=f1c42e73-177a-47a0-89e8-af7224c642eb&ig_mid=21FA5575-AEF1-4AAC-9883-7AFB49816717

परिणीति का कैप्शन

एक्ट्रेस ने आगे लिखा, ‘तीन टांगों वाली दौड़: क्रिकेट में शतक लगाने से भी ज़्यादा मुश्किल, चोट लगना अनिवार्य है, लेकिन आप जो बंधन बनाते हैं वो प्राइसलेस है

क्रिकेट: परिवार में क्रिकेट के दिग्गजों से सावधान रहें (खासकर अपनी सास, जो आखिरी गेंद पर विकेट लेकर खेल बदल देंगी और खेल जीत लेंगी)

दुल्हन वर्ल्ड कप क्रिकेटरों को अपनी साइड में लाने के लिए अपनी दुल्हन की शक्ति का इस्तेमाल करती है’

अब, ट्रेंड सेट करने के बारे में: ये सिर्फ जीत या हार के बारे में नहीं है। ये अविश्वसनीय मोमेंट्स, उत्साह, हंसी और सबसे जरूरी रूप से बने संबंधों के बारे में है। हमारा चड्ढा-चोपड़ा वॉर एक एपिक बैटल था जहां दोनों पक्ष जीत गए और दिलों को सच में जीत लिया गया।’

फैंस हुए इंप्रेस

अब एक्ट्रेस का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जहां फैंस को उम्मीद थी कि एक्ट्रेस अपनी हल्दी और मेहंदी की तस्वीरें शेयर करेंगी। वहीं, अब उन्होंने अपने इस पोस्ट से सभी को हैरान कर दिया है। हालांकि, दोनों परिवारों के बीच का प्यार देख फैंस भी अब इनपर अपना प्यार लुटा रहे हैं। साथ ही कमेंट सेक्शन में तारीफों के पुल बांधते हुए नज़र आ रहे हैं।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading