Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पेर‍िस ओलंप‍िक एथलीट को ब्‍वॉयफ्रेंड ने पेट्रोल डालकर जला डाला, तड़पकर हुई मौत, वजह बस इतनी सी

BySumit ZaaDav

सितम्बर 5, 2024 #Rebecca Cheptegei, #The voice of Bihar
GridArt 20240905 160738996 jpg

ओलंपिक एथलीट रेबेका चेप्टेगी की मौत हो गई है। उनके एक्स बॉयफ्रेंड ने रविवार (1 सितंबर) को उन पर हमला किया था और आग लगा दी थी। इस हमले के बाद वो गंभीर रूप से घायल हो गईं थी। युगांडा की ओलंपिक समिति ने बात की जानकरी दी। पुलिस ने बताया कि वो एंडेबेस में रहती थी और यहीं पर ट्रेनिंग भी करती थीं।

उत्तर-पश्चिम केन्या के अधिकारियों ने इस घटना को लेकर बताया कि रविवार को जब वो चर्च से वापस आ रही थी, तब उनके एक्स बॉयफ्रेंड ने उन्हें निशाना बनाया था। इस जानलेवा हमले में उनका शरीर 75 फीसदी तक जल गया था। पेरिस ओलंपिक 2024 में डिस्टेंस रनर रेबेका चेप्टेगी 44वें स्थान पर रही थी।