Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

Paris Olympics 2024: भारतीय हॉकी टीम ने जगाई एक और पदक की उम्मीद, सेमीफाइनल में बनाई जगह

GridArt 20240804 161054302 jpg

भारत और ग्रेट ब्रिटेन के बीच पेरिस ओलंपिक 2024 में हॉकी का क्वार्टर फाइनल खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इस मैच में दोनों ही टीम के बीच एक कांटे की टक्कर देखने को मिली। ग्रुप स्टेज में ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद टीम इंडिया इस मैच में आत्मविश्वास के साथ नजर आई और शुरू से ही अटैक करना शुरू कर दिया। हालांकि अंत में ग्रेट ब्रिटेन ने भी मैच में वापसी की। जिस वजह से इस मैच का परिणाम शूटआउट से निकला। भारत ने ग्रेट ब्रिटेन को शूटआउट में 4-2 से हराया।

दूसरे क्वार्टर में हुए गोल

दोनों टीमों के बीच पहले क्वार्टर ने कांटे की टक्कर देखने को मिली। जबकि दूसरे क्वार्टर में दोनों ही टीमों ने आक्रमण करना शुरू किया। इस दौरान टीम इंडिया के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने गोल करके टीम को बढ़ता दिला दी थी। हालांकि टीम इंडिया की ये बढ़त ज्यादा देर तक नहीं टिक सकी और ब्रिटेन के लिए ली मोर्टन ने गोल किया। इसके बाद दोनों ही टीमों की तरफ से कोई भी गोल नहीं हो सका।

सिर्फ दस खिलाड़ियों के साथ खेली टीम इंडिया

इस मैच में टीम इंडिया को शुरू में ही बड़ा झटका लगा था। अमित रोहिदास को रेड कार्ड दिखा दिया गया था। जिस वजह से वो पूरे मैच से बाहर हो गए थे। इसी वजह से इस मैच में टीम इंडिया सिर्फ दस खिलाड़ियों के साथ ही खेल पाई। हालांकि टीम इंडिया का डिफेंस आज बेहद मजबूत रहा और ब्रिटेन खिलाड़ी इसे तोड़ ही नहीं पाएं।