संसद की सुरक्षा में चूक के मामले में कथित रूप से मास्टरमाइंड ललित झा को दिल्ली पुलिस ने गुरुवार की रात को गिरफ्तार कर लिया. इस तरह से इस मामले में पुलिस अब तक कुल पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. बता दें कि पुलिस इस मामले में गिरफ्तार कुल चार लोगों को आज कोर्ट में पेश किया था. उन्हें सात दिनों की पुलिस रिमांड का कोर्ट ने आदेश दिया है.
पुलिस ने इस मामले में सागर शर्मा एवं डी मनोरंजन को संसद के अंदर से और नीलम देवी और अमोल शिंदे को संसद के बाहर से अरेस्ट किया था, लेकिन आरोपी ललित झा फरार था. दिल्ली पुलिस ने गुरुवार की रात को उसे भी गिरफ्तार कर लिया.
इस बीच यह जानकारी मिली थी कि ललित झा कोलकाता में डेढ़ साल पहले रह रहा था. वह वहां ट्यूशन पढ़ाता था और स्थानीय लोग उसे मास्टरजी के नाम से पुकारते थे.