मकर संक्रांति पर लालू यादव के भोज में सीएम नीतीश कुमार को नहीं पहुंचे लेकिन पशुपति पारस जरूर पहुंचे. इसको लेकर सियासत खिचड़ी पकने लगी है. तेजस्वी यादव ने मीडिया के सामने बयान में कहा कि लालू यादव भी पशुपति पारस के यहां दही चूड़ा के भोज में शामिल होंगे. इस दौरान तेजस्वी यादव ने बिहार में खेला को लेकर कहा कि ‘अब कोई परिवर्तन नहीं होगा. सब बेकार की बातें हैं.’
“ये सब बेकार की बातें हैं. कयास लगाने का कोई मतलब नहीं है. अब ऐसा कुछ होने नहीं जा रहा है. अब सीधे चुनाव होगा और जनता का फैसला सर आंखों पर होगा.”-तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा
पकने लगी सियासी खिचड़ी: पशुपति पारस के लालू आवास आने पर सियासी खिचड़ी पकने लगी है. पशुपति पारस लालू यादव के भोज में शामिल हुए और लालू यादव भी पशुपति पारस के यहां जाएंगे. इसको लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि पशुपति पारस मकर संक्रांति इनविटेशन लेकर वह आए थे. हम लोगों का पारिवारिक संबंध रहा है. “रामविलास पासवान और चिराग पासवान से पारिवारिक संबंध रहा है. लालू प्रसाद यादव कल पशुपति पारस के भोज में शामिल होंगे.