बक्सर में चलती ट्रेन में यात्री के साथ जमकर मारपीट, बदमाशों ने चाकू से किया हमला, हालत नाजुक

Buxar jpg e1704641473911

बक्सर जिले में शनिवार की देर रात चलती ट्रेन में यात्री के साथ जमकर मारपीट और धारदार हथियार से हमला की घटना हुई है. युवक को ट्रेन से खींचकर बक्सर स्टेशन के प्लेटफार्म पर दर्जनों लोगों ने धारदार हथियार से वार किया. घायल युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन युवक की चिंताजनक स्थिति देखते हुए सदर अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

बताया जा रहा है कि यह घटना रेलवे प्लेटफार्म नंबर एक पर बक्सर रेल थाना के सामने हुई. वहीं, जख्मी युवक का कनेक्शन शराब कारोबारी गिरोह के बीच आपसी वर्चस्व गैंगवार के रूप में भी देखा जा रहा है.

जख्मी युवक को पहुंचाया गया अस्पताल

मिली जानकारी के अनुसार मध्य पूर्व रेल के पटना-डीडीयू रेल खण्ड पर बक्सर स्टेशन पर चलती ट्रेन में जमकर विवाद हुआ. इसके बाद बक्सर स्टेशन पर ट्रेन रुकते ही एक युवक को खींचकर प्लेटफार्म पर हथियार से लैस दर्जनों लोगों ने उस पर बुरी तरह चाकू से हमला कर घायल कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर आराम से भाग निकले. ट्रेन और प्लेटफार्म पर मौजूद रेल यात्री डरे सहमे मूकदर्शक बने रहे. बुरी तरह जख्मी युवक को जीआरपी ने तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. यात्री की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

मामले की जांच में जुटी जीआरपी 

रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डाउन 3202 कुर्ला से पटना जा रही ट्रेन के एस 6 कोच में डीडीयू से पटना सोनू कुमार जा रहा था. यात्रा के दौरान उसके साथ चलती ट्रेन और बक्सर प्लेटफार्म नंबर एक पर ट्रेन रुकते ही जमकर मारपीट की गई. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक मारपीट करने के आरोपित भाग निकले.

जीआरपी ने जख्मी यात्री को तत्काल सदर अस्पताल में पहुंचाया. यात्री की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. आरपीएफ घटना को लेकर सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है. इस पूरे मामले पर बक्सर जीआरपी थानाध्यक्ष अशोक पासवान ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अस्पताल पहुंचकर जख्मी यात्री से पूछताछ का प्रयास कर रहे हैं.

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
Recent Posts