इंदौर एयरपोर्ट पर पकड़ाया यात्री, कस्टम विभाग ने किया 11 लाख से अधिक कीमत का सोना जब्त

इंदौर में एक अजीब मामला सामने आया है। जहां देवी पर एक यात्री को सोने के साथ पकड़ा गया। यात्री मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले का रहने वाला है। यात्री द्वारा सोने को शरीर के आंतरिक हिस्से में रखकर लाया गया था। हालांकि एयरपोर्ट के अधिकारियों के द्वारा सोने को जब्त करके छोड़ दिया गया है।

शारजाह से आया था यात्री

बता दें यात्री शारजाह से आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट एक्सप्रेस आइएक्स 256 से सोमवार शाम को इंदौर के एयरपोर्ट पर उतरा था। जहां एयरपोर्ट अधिकारी कस्टमर कमिश्नरेट द्वारा जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान यात्री पर संदेह कर जांच किया गया। जिसके पास से 72 ग्राम सोना बरामद हुआ। यात्री ने अपने शरीर के रेक्टम में कैप्सूल में सोने को रखा था। जिसे मेडिकल की टीम द्वारा बरामद किया गया। वहीं यात्री के कपड़ों की जांच की गई तो उसने अपने पायजामे के नाड़े में भी 162.8 ग्राम सोना रखा था। यात्री के पास इंदौर एयरपोर्ट अधिकारी को कुल 234.8 ग्राम सोना बरामद हुई है।

11 से अधिक बताई जा रही कीमत

कस्टमर अधिकारी द्वारा यात्री के पास से कुल 234.8 ग्राम सोना बरामद किया गया है। जिसकी कीमत 11.91 लाख बताई जा रही है। वहीं इंदौर एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक यात्री किसी सोने तस्कर गिरोह का कैरियर बताया जा रहा है। फिलहाल यात्री से बयान लेकर सोने को जब्त कर छोड़ दिया गया है। एयरपोर्ट अधिकारियों द्वारा यात्री के ऊपर टैक्स ड्यूटी और जुर्माना लगाया जाएगा।

50 लाख से ज्यादा कीमत पर होती है कार्रवाई

आपको बता दें 50 लाख या ज्यादा रूपए के सोना बरामद होने पर गिरफ्तारी का कानून है। इसी वजह से यात्री को छोड़ दिया गया है। वहीं अगर फिर यात्री पकड़ाता है तो चाहे सोना 50 लाख से ज्यादा हो या न हो गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.