दुर्गा पूजा पर घर आने वाले यात्रीगण कृपा ध्यान दें.. हावड़ा-रक्सौल के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

GridArt 20231007 114518076

पटना: 15 अक्टूबर से दुर्गा पूजा की शुरुआत हो रही है. दुर्गा पूजा में बिहार लौटने वाले लोगों को परेशानी ना हो, इसके लिए पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन की तरफ से अलग-अलग रूटों पर पूजा स्पेशल ट्रेनचलाने का निर्णय लिया जा रहा है. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि पर्व त्यौहार के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा के लिए किउल-बरौनी-समस्तीपुर-दरभंगा-सीतामढ़ी के रास्ते हावड़ा एवं रक्सौल के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।

गाड़ी संख्या 03043 हावड़ा-रक्सौल पूजा स्पेशल दिनांक 21.10.2023 से 18.11.2023 तक प्रत्येक शनिवार को हावड़ा से 23.00 बजे खुलकर अगले दिन रविवार को 06.40 बजे झाझा, 07.30 बजे किउल, 08.40 बजे बरौनी, 09.45 बजे समस्तीपुर, 10.55 बजे दरभंगा, 11.40 बजे जनकपुर रोड, 12.15 बजे सीतामढ़ी तथा 12.58 बजे बैरगनिया रूकते हुए 14.15 बजे रक्सौल पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 03044 रक्सौल-हावड़ा पूजा स्पेशल दिनांक 22.10.2023 से 19.11.2023 तक प्रत्येक रविवार को रक्सौल से 16.55 बजे खुलकर 17.45 बजे बैरगनिया, 18.25 बजे सीतामढ़ी, 18.55 जनकपुर रोड, 19.55 बजे दरभंगा, 21.20 बजे समस्तीपुर, 22.15 बजे बरौनी, 23.50 बजे किउल रूकते हुए अगले दिन सोमवार को 08.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.