सीमांचल एक्स. में यात्रियों का हंगामा:बोगी लॉक रहने से ट्रेन छूटने के बाद यात्रियों ने उतारा गुस्सा

IMG 20250212 103020IMG 20250212 103020

कुम्भ जाने वाले यात्रियों की अत्यधिक भीड़ के बीच सीमांचल एक्सप्रेस की बोगी लॉक रहने और ट्रेन छूटने से आक्रोशित यात्रियों ने सोमवार की देर रात अररिया कोर्ट स्टेशन पर जमकर हंगामा किया। नाराज लोगों ने प्लेटफॉर्म पर तोड़फोड़ की।

अररिया कोर्ट स्टेशन के वाणिज्य पर्यवेक्षक राजीव कुमार ने बताया कि हंगामा कर रहे यात्रियों ने टिकट काउंटर के शीशे तोड़ डाले। एस्बेसटस की छत को भी क्षति पहुंचाई। रेलकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार भी किया। काफी मशक्कत के बाद आक्रोशित यात्रियों को शांत कराया जा सका। सोमवार की रात करीब दस बजे जोगबनी से आनंद विहार (नई दिल्ली) जा रही सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन (12487) अररिया कोर्ट स्टेशन पर रुकी। स्टेशन पर पहले से सैकड़ों की संख्या में यात्री थे। अधिकांश यात्री महाकुंभ में प्रयागराज जा रहे थे।

ट्रेन में पहले से ही कुंभ जाने वालों की अप्रत्याशित भीड़ थी और यात्रियों ने बोगियों के गेट भी लॉक कर रखे थे। हालांकि आरपीएफ ने ट्रेन की कई बोगियों के गेट खुलवाकर यात्रियों को चढ़ाया बावजूद इसके सैकड़ों यात्री ट्रेन में नहीं चढ़ सके। इससे यात्रियों में भारी आक्रोश था। ट्रेन छूटने के बाद आक्रोशित यात्रियों ने अररिया कोर्ट रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पर जमकर बवाल काटा। अधिकारी लोगों को समझाने में जुटे थे। आक्रोशित यात्रियों ने भीड़ के मद्देनजर जोगबनी से महाकुंभ स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की।

उत्तर बिहार से कुम्भ जानेवाले यात्रियों का ट्रेनों पर कब्जा

मुजफ्फरपुर। उत्तर बिहार से कुम्भ जानेवाली ट्रेनों में मारामारी मची है। सोमवार को स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में तोड़फोड़ के बाद रेल प्रशासन ने मंगलवार को जयनगर से कुम्भ स्पेशल ट्रेन चलाई। सुबह करीब दस बजे ट्रेन जयनगर से खुली। पूर्व से जानकारी नहीं होने के कारण ट्रेन में भीड़ नहीं थी लेकिन शाम में स्वतंत्रता सेनानी में भीड़ ठस हो गई। बेकाबू भीड़ ने सभी बोगियों पर कब्जा कर लिया। इस दौरान भीड़ में 12 महिलाएं अचेत हो गईं। सभी को लोगों की मदद से सुरक्षा बलों ने नीचे उतारा। अंदर से बंद बोगियों का गेट खुलवाने के लिए लोकल पुलिस के साथ एसएसबी को लगाया गया था। जीआरपी और आरपीएफ भी भीड़ नियंत्रण के लिए मोर्चा संभाल रखा था।

दरभंगा जंक्शन से प्रयागराज होकर जानेवाली सभी नियमित महत्वपूर्ण ट्रेनों का रूट मंगलवार को रेल मंत्रालय के निर्देश पर परिवर्तित कर दिया गया। इस कारण प्रयागराज जाने वाले यात्रियों में मायूसी छा गयी। वहीं मंगलवार को जयनगर से लोकमान्य टर्मिनल जाने वाली पवन एक्सप्रेस का रूट बदल दिया गया।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Related Post
Recent Posts
whatsapp