बिहार जाने वाले यात्री हो जाएं तैयार, इस दिन से चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन; फटाफट करें बुकिंग

train railways

सहरसा से अंबाला कैंट और रक्सौल से आनंद विहार के बीच चलेंगी ट्रेनें

छठ को लेकर 24 नवंबर से स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय

वाया नरकटियागंज पूजा स्पेशल दो ट्रेन चलेगी। एक सहरसा से अंबाला कैंट और दूसरी रक्सौल से आनंद विहार के लिए 24 नवंबर से पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। ये ट्रेनें समस्तीपुर- रक्सौल- नरकटियागंज-गोरखपुर- मुरादाबाद के रास्ते अम्बाला कैंट तथा दूसरी रक्सौल- नरकटियागंज के रास्ते- आनंद विहार के लिए चलेगी।

भीड़ की वजह से चलाई जा रहीं ट्रेनें

इसकी जानकारी हाजीपुर मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने पत्र के माध्यम से दी है। उन्होंने बताया है कि छठ पूजा के उपरांत यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनको सुगम आवागमन की सुविधा मुहैया कराने के लिए पूर्व मध्य रेल द्वारा सहरसा से अंबाला कैंट तथा रक्सौल से आनंद विहार के लिए पूजा स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया गया है।

गाड़ी संख्या 05577 सहरसा- अंबाला कैंट स्पेशल 24 नवंबर से 08 दिसंबर 2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को सहरसा से 19:10 बजे प्रस्थान करेगी तथा विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन शनिवार को 23:15 बजे अंबाला कैंट पहुंचेगी।

वापसी में गाड़ी संख्या 05578 अंबाला कैंट- सहरसा स्पेशल दिनांक 26 नवंबर से 10 दिसंबर 2023 तक प्रत्येक रविवार को अंबाला कैंट से 03:40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सोमवार को 09:45 बजे सहरसा पहुुंचेगी।

अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन सिमरी बख्तियारपुर, मानसी, खगड़िया, हसनपुर रोड, समस्तीपुर, दरभंगा, कमतौल, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा, गोरखपुर, सीतापुर, मुरादाबाद तथा सहारनपुर स्टेशनों पर रूकेगी।

रक्सौल से इतने बजे प्रस्थान करेगी ट्रेन

इस स्पेशल ट्रेन में स्लीपर क्लास के 10 कोच एवं साधारण श्रेणी के 10 कोच होंगे। जबकि गाड़ी संख्या 05531 रक्सौल-आनंद विहार स्पेशल 26 नवंबर से 10 दिसंबर 2023 तक प्रत्येक रविवार को रक्सौल से 22:25 बजे प्रस्थान करेगी तथा विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन सोमवार को 18:00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

वापसी में गाड़ी संख्या 05532 आनंद विहार- रक्सौल स्पेशल 27 नवंबर से 11 दिसम्बर 2023 तक प्रत्येक सोमवार को आनंद विहार से 20:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन मंगलवार को 14:30 बजे रक्सौल पहुंचेगी।

अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन सगौली, बेतिया, नरकटियागंज, बगहा, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, मुरादाबाद तथा गाजियाबाद स्टेशनों पर रुकेगी। इस स्पेशल ट्रेन में साधारण श्रेणी के 20 कोच रहेंगे।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.