SasaramBihar

राजस्थान से पिंडदान करने गया जा रहे यात्री बस हादसे के हुए शिकार, 3 की मौत

बिहार में सड़क हादसे के मामले में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। राज्य के अंदर आए दिन लोगो की जान जा रही है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला सासाराम से निकल कर सामने आ रहा है। जहां सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि दो दर्जन के आसपास लोग घायल हो गए। इस घटना के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया।

जानकारी के अनुसार, सासाराम में खड़ी ट्रक में बस ने जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद इस घटना में बस सवार तीन लोगों की मौत जबकि आठ महिला सहित 15 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जबकि, घटना में मृतक की पहचान गोवर्धन सिंह, बाला सिंह तथा राजेंद्र सिंह के रूप में हुई थी। यह लोग राजस्थान के जलावर जिला के निवासी थे। यह लोग राजस्थान से पिंडदान करने गया जा रहे थे उसी दौरान चेनारी के सबराबाद में NH पर यह हादसा हुआ।

बताया जा रहा है कि जहां चेनारी थाना क्षेत्र के सबराबाद में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि 8 महिला सहित 15 घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया है। सभी लोग एक बस में सवार होकर राजस्थान के जलावर जिला के कोटरा गांव से पिंडदान करने बोधगया जा रहे थे। इसी दौरान सड़क किनारे पहले से एक खड़ी ट्रक में बस की टक्कर हो गई।

इधर, टक्कर इतना जोरदार था कि बस में सवार तीन लोग गोवर्धन सिंह, राजेंद्र सिंह तथा बाला सिंह की मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए सासाराम के सदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की स्थिति चिंता से बाहर बताई जा रही है। मृतक तीनों आपस में रिश्तेदार हैं।

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण